बॉलीवुड की नई फैशन आइकन बनीं अभिनेत्री पश्मीना रोशन
पश्मीना का स्टाइल आरामदायक, आकर्षक और ट्रेंडी होने के साथ-साथ क्लासी लुक वाला भी हैI बॉडीसूट, ड्रेस से लेकर पैराशूट पैंट तक, पश्मीना रोशन सभी ऑउटफिट को काफी अच्छे से कैरी करती हैंI
Pashmina Roshan Fashion Sense: हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री पश्मीना रोशन की हर तरफ चर्चा हो रही हैI वह न केवल अपनी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में अपने अभिनय के लिए चर्चा में हैं बल्कि उन्हें अपने बेहतरीन फैशन सेंस के कारण भी लोगों की तारीफ मिल रही हैI पश्मीना का स्टाइल आरामदायक, आकर्षक और ट्रेंडी होने के साथ-साथ क्लासी लुक वाला भी हैI बॉडीसूट, ड्रेस से लेकर पैराशूट पैंट तक, पश्मीना रोशन सभी ऑउटफिट को काफी अच्छे से कैरी करती हैं और एक नई फैशनिस्टा बनकर सामने आई हैंI ये पश्मीना रोशन के कुछ खास लुक हैं, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है और उनकी जमकर सराहना हो रही हैI
Also read: ब्लेजर में बॉलीवुड हसिनाएं
कूल और कैज़ुअल लुक है बेहद आरामदायक
हर किसी को फैशन और कम्फर्ट को मिलाने की कला नहीं आती है, लेकिन पश्मीना इस कला में बेहद माहिर हैं, उन्हें पता है कि अपनी कम्फर्ट को कैसे ध्यान में रख कर फैशनेबल दिखना हैI अपने इस लुक में पश्मीना ने ब्रालेट टॉप, बेज जॉगर्स और एक गर्म आरामदायक ब्राउन स्वेटर के साथ एक परफेक्ट स्टे-एट-होम लुक अपनाया हैI कर्ल और लाइट मेकअप के साथ पश्मीना का ये लुक यंग गर्ल्स के फॉलो करने के लिए परफेक्ट हैI
कॉर्सेट प्ले लुक
पश्मीना ने अपने इस लुक में एक सिंपल सी लाल कॉर्सेट ड्रेस पहनी है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैंI इस ड्रेस के साथ स्ट्रैट हेयर और खूबसूरत एक्सेसरीज का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा हैI
सीक्विन्ड ब्लू ऑफ-शोल्डर ड्रेस लुक

फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ के प्रीमियर के दौरान पश्मीना ने ऑफ शोल्डर ब्लू स्पार्कली और सीक्विन्ड ड्रेस पहना था, जिसमें वे बेहद ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थींI अपने इस खूबसूरत लुक को पश्मीना ने पारदर्शी हील्स और खूबसूरत सिल्वर ज्वेलरी के साथ कैरी कियाI इस लुक के साथ उन्होंने अपने मेकअप और बालों को भी काफी फैशनेबल तरीके से कैरी कियाI
टेनिस कोर फैशन ट्रेंड लुक है खास
पश्मीना को फैशन ट्रेंड्स फॉलो करते हुए भी देखा जा सकता हैI अपने इस लुक में पश्मीना ने एक सफेद कमरकोट और एक प्लीटेड मिनी स्कर्ट पहनी हैI लाइट मेकअप और मोती की बालियों के साथ ये लुक काफी ट्रेंडी और आकर्षक हैI
बॉडीसूट और डेनिम लुक
ग्रे बॉडीसूट और लो-वेस्ट डेनिम पैंट के साथ पश्मीना का ये लुक जेन जेड के लिए बहुत खास है और यही वजह है कि उनकी फैन्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही हैI अपने इस फिट लुक को पश्मीना ने 10 गुना हॉट बनाने के लिए दस्ताने की जोड़ी को बेहद सेक्सी अंदाज़ में कैरी किया हैI
हाई ग्लैम फिट से लेकर सिंपल लुक

पश्मीना सिर्फ रेड कारपेट पर ही अपने लुक के लिए तारीफ नहीं बटोर रही हैं बल्कि वह रोज के सिंपल लुक को भी बेहद अच्छे से कैरी कर रही हैंI यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि पश्मीना न सिर्फ एक उभरती हुई स्टार हैं, बल्कि एक फैशन आइकन भी हैंI
