चुका बीच की ख़ास बात
यूपी में ही ऐसा ख़ूबसूरत बीच मिल जाए तो फिर क्या कहेंगे? यूपी का चूका बीच एक ऐसा ही बीच है जिसकी ख़ूबसूरती बड़े बड़े बीच को भी पीछे छोड़ देती है।
Chuka Beach In Uttar Pradesh: हमारे देश में कई ऐसे समुद्री तट हैं जिनकी ख़ूबसूरती को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने कोने से सैलानी आते हैं। समुद्री तटों के नजारे बहुत खूबसूरत होते हैं। भारत में एक बहुत बड़ा समुद्री किनारा है जिसकी वजह से यहाँ पर बीच की भरमार है। गोवा से लेकर अंडमान और निकोबार तक के ऑप्शन घूमने के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन आपको यदि यूपी में ही ऐसा ख़ूबसूरत बीच मिल जाए तो फिर क्या कहेंगे? यूपी का चूका बीच एक ऐसा ही बीच है जिसकी ख़ूबसूरती बड़े बड़े बीच को भी पीछे छोड़ देती है। यह कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
Also read: 20+ उत्तरप्रदेश में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
कहां हैं यूपी का बीच

यह बीच उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पड़ता है। जिसकी ख़ूबसूरती को देखकर हर कोई आकर्षित हो जाता है। इसी जगह पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र भी स्थित है जिसे बीच स्पाॅट के लिए जाना जाता है। इस बीच को लोग चूका बीच के नाम से जानते हैं। इस जगह की ख़ूबसूरती ऐसी है कि आप गोवा और मालदीव भी भूल जाएंगे। इस जगह पर आकर आप अच्छा समय बिताने के साथ फ़ोटोग्राफ़ी और विडियोग्राफ़ी का भी आनंद ले सकेंगे।
कैसे पहुंचे टाइगर रिजर्व क्षेत्र

इस बीच तक पहुंचने के लिए आपको पीलीभीत जिले की यात्रा करनी होगी। इस जगह पर आप बस या फिर ट्रेन से पहुंच सकते हैं। इस जगह का नज़दीकी रेलवे स्टेशन पीलीभीत में ही स्थित है। इस जगह से टाइगर रिजर्व की दूरी महज़ 65 किमी रह जाती है। जहां पर आप टैक्सी अथवा बस के माध्यम से पहुंच सकते हैं। इस जगह पर पहुँचना सहूलियत भरा और आसान है।
चूका बीच की खासियत

पीलीभीत में 17 किलोमीटर लंबी और 2.5 किमी चौड़ी एक बहुत ही ख़ूबसूरत झील है। आपको बता दूं कि नेपाल से आने वाली शारदा नहर उत्तर प्रदेश की सीमा को पार करते हुए इस झील में मिलती है। यह झील काफ़ी बड़ी और विस्तार लिए हुए है। सबसे ख़ास बात यह कि झील के आसपास रेत का मैदान है। यह मैदान ही इस जगह पर बीच का निर्माण करता है और इस जगह पर आने वाले सैलानियों को गोवा जैसा अनुभव कराता है।
लकड़ी के घर

इस जगह पर बीच का आनंद लेने के साथ आप शांत और ख़ूबसूरत वातावरण में एक अच्छा समय ब्यतीत कर सकते हैं। इस जगह पर बीच सैलानियों को जैसी फ़ील देने के लिए लकड़ी के घर और कई तरह के वाटर हाउस बनाए गए हैं। जिसे देखकर सचमुच किसी बीच पर होने वाली फ़ीलिंग आती है। यह पूरा क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है जो प्रकृति के अद्भुत दृश्य उत्पन्न करता है।
जंगल सफारी

इस जगह पर जंगल और जानवर दोनों ही हैं। जिसकी वजह से आप इस बीच पर आकर सफारी का भी आनंद ले सकते हैं। मानसून के समय यह जगह और भी ज़्यादा हरी भारी और ख़ूबसूरत हो जाती है। इस जगह पर कपल की आवाजाही ख़ूब होती है। चुका बीच को एक हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भी जाना जाता है। इस जगह पर आप अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं।
