अपने साधारण साड़ी लुक्स को दें सेलिब्रिटी टच, करें 5 ट्रेंडी मेकअप ट्राई: Makeup Ideas To Elevate Saree Looks
Makeup Ideas To Elevate Saree Looks

Makeup Ideas To Elevate Saree Looks: आजकल इंडियन ट्रेडीशनल आउटफिट्स खास कर साड़ी मार्केट का लेटेस्ट ट्रेंडी फैशन बन चुके हैं। इसीलिए अधिकतर इंडियन महिलाएं हर छोटे और बड़े खास मौके पर साड़ी पहनना और उसे खूबसूरती से स्टाइल करना पसंद करती हैं। सोशल मीडिया पर आपको हर रोज अलग-अलग तरह की हजारों साड़ियां आसानी से देखने को मिल सकती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने हर साड़ी लुक को सेलिब्रिटीज की तरह कंप्लीट करना चाहती हैं। तो आपको साड़ी के लिए कुछ लेटेस्ट ट्रेंडी मेकअप आइडियाज जानने चाहिए। किसी भी आउटफिट को कंप्लीट और स्टाइल करने में अच्छा मेकअप बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। इसलिए आज हम आपके साड़ी लुक्स को सेलेब्रिटी टच देने के लिए कुछ मेकअप आइडियाज लेकर आए हैं। जिन्हें फॉलो कर आप भी हर साड़ी लुक को खास बना सकती हैं।

Also read: पार्टी फंक्शन पर ऐश्वर्या शर्मा के रॉयल ट्रेडिशनल लुक्स आप भी कर सकती हैं, स्टाइल : Aishwarya Sharma Traditional Looks

इन सेलिब्रिटीज की तरह मेकअप कर अपने साड़ी लुक को दें कंप्लीट टच: Makeup Ideas To Elevate Saree Looks

क्लासी रेड लिप्स

अगर आपकी नई-नई शादी हुई है या आप किसी पार्टी फंक्शन को अटेंड करने के लिए खास हैवी साड़ी वेयर करने वाली हैं। तो ये क्लासी रेड लिप्स मेकअप आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकता है। इस लुक को क्रिएट करने के लिए आपको प्राइमर, लाइट वेट फाउंडेशन, ब्लश और मस्कारा अप्लाई करना है। इस बेसिक मेकअप को पार्टी परफेक्ट बनाने के लिए आपको आंखों पर फाल्स आईलैशज, स्मोकी आई शैडो, और लाइनर अप्लाई करना है। इसके बाद क्लासिक रेड लिपस्टिक और मेकअप फिक्सर से लुक को कंप्लीट करना है।

सटल मेकअप लुक

किसकी भी लाइट शेड की खूबसूरत साड़ी को सेलेब्रिटी टच देने के लिए आपको सटल मेकअप लुक ही चुनना चाहिए। जिसके लिए आपको बेस पर अपनी शेड का मेट फाउंडेशन और ब्रोंजर अप्लाई करके उसे ब्लेंड करना है। बेस मेकअप को ब्लेंड करने के बाद ब्राउन लिपशेड और हैवी मस्कारा के साथ मेकअप लूक को कंप्लीट करें। ध्यान रखें बेस मेकअप को हैवी और केकी करने से बचें।

बोल्ड ग्लोसी मेकअप लुक

नो मेकअप और न्यूड मेकअप लुक के जमाने में आज भी खास इवेंट पर खूबसूरत वाइब्रेंट साड़ी को सेलिब्रिटीज की तरह स्टाइल करने की बात आती है। तो ग्लोसी शाइनी मेकअप ट्रेंड में बरकरार रहता है। इस मेकअप लुक के लिए आपको ग्लोसी फाउंडेशन से शुरुआत करते हुए आंखों पर शिमरी आईशैडो, ग्लोसी लिप शेड और मस्कारा अप्लाई करके मेकअप को खत्म करना है। ग्लोसी मेकअप लुक में फेस पर ब्लश और हाईलाइटर अप्लाई करना न भूलें।

ग्लास स्किन मेकअप लुक

आजकल सोशल मीडिया और सेलिब्रिटीज के बीच पॉपुलर ग्लास स्किन मेकअप हर साड़ी लुक को एकदम परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर सकता है। इस मेकअप लुक को क्रिएट करने के लिए आपको मेकअप से पहले स्किन को प्रिपेयर करना है और हाइड्रेटिंग सीरम अप्लाई करना है। फेस पर सीरम अप्लाई करने के बाद फाउंडेशन लगाकर बेस मेकअप सेट करना है। और मेकअप को फिनिश करते हुए आई मेकअप और ब्लश अप्लाई करने के बाद न्यूड पिंक लिपस्टिक ही अप्लाई करनी है।

सिंपल एवरीडे मेकअप लुक

अगर आप अधिकतर साड़ियां पहनना पसंद करती हैं और ऐसे ही साड़ी लुक्स के लिए किसी अच्छे मेकअप आइडिया की तलाश में हैं। तो ये सिंपल एवरीडे मेकअप लुक आपके लिए एकदम बेस्ट हो सकता है। सिंपल मेकअप लुक में आपको फ्लालेस बेस के लिए लाइटवेट फाउंडेशन अप्लाई करना है। और बेस्ट मेकअप सेट करने के बाद पिंक ब्लश, मस्कारा, न्यूट्रल टोन आई शैडो और न्यूड लिपस्टिक के साथ मेकअप को फिनिश लुक देना है। ये सिंपल मेकअप हर सिंपल साड़ी को खास और खूबसूरत लुक देने के लिए एकदम परफेक्ट है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...