स्टाइलिश लॉन्जरी से बनिए फिट मॉम: Lingerie for Moms
Lingerie for Moms

Lingerie for Moms: अगर आप स्टाइलिश मॉम दिखना चाहती हैं तो जरूरी है कि लॉन्जरी चुनाव सोच-समझकर करें, क्योंकि गलत सलेक्शन से अच्छा-खासा आउटफिट का लुक बिगड़ जाता है।

एक तरफ जहां महिलाएं अपने परिवार और बच्चों की देखभाल करने में व्यस्त हैं वहीं दूसरी तरफ वह अपनी
देखभाल करना भूल जाती हैं। महिलाओं को खुद से प्यार करना उतना ही जरूरी है जितना परिवार का प्यार।

मांओं को भी कभी-कभी अच्छी व खुशनुमा चीजे पाने का पूरा हक है इसीलिए हम आपको यह समझाना चाहते हैं कि आपके लिए लॉन्जरी महत्वपूर्ण है और खासकर गर्मियों में। सभी मांओं के लिए यह बहुत जरूरी है कि वे अंदर से भी अच्छा महसूस करें। हम समझते हैं कि उनका दिन कितना व्यस्त होता है पर सभी मांओं को अपने लिए थोड़ा सा समय निकालना चाहिए। इसलिए आज हम आपको ऐसी बातें बता रहे हैं जो आपको लॉन्जरी सलेक्शन करने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए-

Also read: स्टाइलिश और कंफर्टेबल फुटवियर: Stylish Footwear

अगर आपकी लॉन्जरी की फिटिंग अच्छी नहीं है तो इसका मतलब यह है कि वो आपके लिए नहीं बनी है चाहे वो कितनी ही आकर्षक क्यों ना हो। एक बात आपको हमेशा याद रखनी चाहिए कि जब भी लॉन्जरी की बात हो तो उसके लुक्स से पहले उसकी फिटिंग देखनी चाहिए। लॉन्जरी की फिटिंग आपकी बॉडी पर एकदम टाइट होनी चाहिए ताकि वो अच्छी दिखे। बहुत अधिक टाइट और लूज लॉन्जरी भी अच्छी नहीं होती। अच्छी फिट से आपको बहुत अच्छा महसूस होगा और केयरफ्री भी महसूस होगा।

कभी भी अपनी लॉन्जरी की क्वालिटी के साथ समझौता ना करें। गर्मियों के मौसम में खासकर आपको अपनी लॉन्जरी की क्लॉथ कम्पोजीशन के बारे में जानना चाहिए। आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए की आपकी लॉन्जरी हल्की, ठंडी और आरामदायक हो। आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो मौसम से अनुसार हल्के हो। गर्मी में आपको ब्रा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। आप चाहे तो पसीना सोखने वाली ब्रा खरीदें क्योंकि गर्मियों में अपने बच्चों के पीछे भागते-भागते आपको पसीना महसूस नहीं होगा। साथ ही यह एक सबसे अच्छा तोहफा है, जो आप खुद को दे सकती हैं।

गर्मियों में ऐसी लॉन्जरी पहननी चाहिए जो आपको ठंडा रखे या आपका पसीना सोखे। गर्मियों के मौसम के लिए कैंडीस्किन ब्रांड द्वारा खास लॉन्जरी बनाई जाती है। इस ब्रांड की ब्रा की इस रेंज का नाम ‘बीट द हीटÓ है। इस रेंज में पैडेड, नॉन-वायर्ड ब्रा होती है, जो महिलाओं को परफेक्ट कवरेज देती है। यह बहुत आरामदायक है जो बहुत कोमल महसूस होती है। इसके कप्स कोमल कूलमैक्स मैश फैब्रिक से कवर किये जाते हैं, इस मैश से आपकी त्वचा को सांस लेने के लिए स्पेस मिलता है। साथ ही कूलमैक्स फैब्रिक से आपकी त्वचा का तापमान ठंडा रहता है जिससे आपको स्वेटी और गर्म महसूस नहीं होता।

अगर आप चाहती हैं कि आपकी लॉन्जरी थोड़े लंबे समय तक चले तो आपको चाहिए कि उस पर लिखे केयर इंस्ट्रक्शंस जरूर पढ़ें। ऐसे कुछ नियम होते हैं, जो आपको फॉलो करने चाहिए जैसे कभी भी लॉन्जरी को मशीन से नहीं धोना चाहिए बल्कि हाथ से ठंडे पानी से धोने चाहिए। इससे यह लंबे समय तक चलती है और उनका रंग भी नहीं उड़ता। आपको इन्हें अच्छे से संभालना चाहिए और छांव में ड्रिप ड्राई करना चाहिए। साथ ही कभी भी लॉन्जरी को ब्लीच या प्रेस नहीं करने चाहिए क्योंकि यह कोमल कपड़े से बनी होती हैं और कोमल कपड़ों के लिए हाथ से धोना अच्छा होता है। माना आप बहुत व्यस्त है लेकिन आपको थोड़ा सा समय निकालकर इसी तरह से अपनी लॉन्जरी धोनी चाहिए, जिससे आपकी ब्रा लंबे समय तक टिके।