ट्रेवलिंग में फुटवियर के चुनाव में बरतें ये सावधानियां: Footware for Travel
Footware for Travel

ऐसे करें ट्रेवलिंग के लिए सही फुटवियर का चुनाव

अगर आप चाहती हैं कि ट्रेवलिंग में आपको कोई परेशानी ना हो तो अपने फुटवियर के चुनाव पर विशेष ध्यान देंI

Footware for Travel: आजकल ट्रेवलिंग के दौरान अधिकांश महिलाएं स्टाइलिश दिखना पसंद करती हैंI दरअसल वे चाहती हैं कि जब वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने ट्रेवल लुक की तस्वीरें पोस्ट करें, तो लोग उनकी खूब तारीफ करें और उस पर काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स आएंI इसी वजह से वे फैशनेबल कपड़ों के साथ-साथ वैसे फुटवियर का भी चुनाव करती हैं, जो उन्हें स्टाइलिश लुक देने में मदद करते हैंI स्टाइलिश दिखने के चक्कर में वे भूल जाती हैं कि ट्रेवलिंग में स्टाइलिश दिखने से ज्यादा जरूरी है रिलैक्स रहनाI ऐसे में जब अपने डेस्टिनेशन पर पहुँचती हैं तो सोचती हैं कि काश अपने साथ आरामदायक फुटवियर लेकर आती तो कितना अच्छा होताI इसलिए अगर आप चाहती हैं कि ट्रेवलिंग में आपको कोई परेशानी ना हो तो अपने फुटवियर के चुनाव पर विशेष ध्यान देंI आइए जानते हैं कि आपको ट्रेवलिंग के दौरान  फुटवियर के चुनाव में क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिएI

Also read: Footwear Hack: फुटवियर से पैर कट जाए तो कैसे करें ठीक

Footware for Travel
Avoid wearing heeled footwear

ट्रेवलिंग के दौरान एक जगह से दूसरी जगह पर जानें में ज्यादा परेशानी ना हो और आप आराम से जा पाएं, इसके लिए आप ज्यादा हील वाले फुटवियर का चुनाव करने से बचेंI अगर आप हील वाले फुटवियर पहनेंगी तो आपको परेशानी तो होगी ही, साथ ही आपके पैरों में दर्द भी होगाI

comfortable footwear
Choose comfortable footwear

आप हमेशा कोशिश करें कि आपके फुटवियर आरामदायक हो, ताकि आप जल्दी थके नहीं और आपको घूमने में भी आसानी होI इसके लिए आप वैसे फुटवियर को चुनें, जो पहनने में आरामदायक होने के साथ-साथ आपके पैरों को भी रिलैक्स महसूस कराएँ और सॉफ्ट लेदर के बने होंI

one footwear
Carry more than one footwear

जब आप ट्रेवल करें तो अपने साथ एक से ज्यादा फुटवियर जरूर रखें, ताकि अगर कभी आपके फुटवियर टूट जाए या उसमें आपको तकलीफ हो, तो आपके पास पहले से बैकअप रहे और आपको कोई परेशानी ना होI

According to the weather
According to the weather

जी हाँ, फुटवियर का चुनाव आप मौसम के अनुसार करें, क्योंकि अगर आप गलत मौसम में गलत फुटवियर का चुनाव करेंगी तो आपको परेशानी तो होगी ही, साथ ही आपके ट्रिप का मज़ा भी बेकार हो जाएगाI जैसे आप किसी ठंडी जगह पर घूमने के लिए जा रही हैं और आपने अपने साथ बूट या शूज नहीं रखा है तो आपको वहां पैरों में काफी ठंड लगेगी और आप एन्जॉय करने के बजाए ठंड से परेशान रहेंगीI इसलिए ट्रेवलिंग में फुटवियर के चुनाव का खास रूप से ध्यान रखेंI   

जब आप ट्रेवल करें तो कोशिश करें कि आपके फुटवियर हलके यानी लाइट वेट के हों, ताकि आपको चलने-फिरने में परेशानी ना होI साथ ही यह भी कोशिश करें कि एक दम नए फुटवियर पहन कर ट्रेवल ना करें, क्योंकि कई बार नए फुटवियर में शू बाईट की समस्या भी होती है, जो दर्दनाक होते हैं और जिसकी वजह से चलने में परेशानी होती हैI इसलिए वही फुटवियर लेकर चलें, जिनका इस्तेमाल आप पहले कर चुकी हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...