मई में ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये वेब सीरीज़ और फिल्में: May OTT Release 2024
May OTT Release 2024

मई में ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये वेब सीरीज़ और फिल्में: May OTT Release 2024

आप अपने घर पर बैठकर इन वेब सीरीज़ और फिल्मों का मज़ा ले सकते हैं। यहां जानिए मई में ओटीटी पर आपके लिए क्या है।

May OTT Release 2024: मई माह में कई नई वेब सीरीज़ और फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली हैं। अगर आप रोमांस और थ्रिलर खूब पसंद करते हैं, तो मई में आपके पास एंटरटेनमेंट के लिए भरपूर मसाला है। आप अपने घर पर बैठकर इन वेब सीरीज़ और फिल्मों का मज़ा ले सकते हैं। यहां जानिए मई में ओटीटी पर आपके लिए क्या है।

Also read: सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही ‘पुष्पा 2’ की ओटीटी के लिए हुई जबरदस्त डील

अमेजन प्राइम वीडियो पर 3 मई को ‘वीमेन ऑफ माय बिलियन’ डॉक्यूमेंट्री रिलीज होगी। इसकी प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा हैं। इस डॉक्यूमेंट्री में सृष्टि बख्शी की कहानी दिखाई गई है, जो कई स्टोरीज को देखने और शेयर करने के मिशन के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर पैदल चलकर तय करती है। इस डॉक्यूमेंट्री की स्टोरी काफी रिफ्रेशिंग है, जो युवाओं को पसंद आएगी।

‘द ब्रोकन न्यूज’ का दूसरा पार्ट 3 मई, 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने वाला है। इस शो के पहले सीजन को खूब पसंद किया गया था। इस सीरीज में भी जबरदस्त न्यूजरूम ड्रामा और एक्शन देखने को मिलेगा। इस शो में श्रिया पिलागांवकर, जयदीप अहलावत और सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिका में हैं।

मलयालम फिल्म मंजूम्मेल बॉयज 22 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म 5 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म सिर्फ मलयालम में ही नहीं बल्कि तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। आप इसे मुफ्त में इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज हीरामंडी भी मई महीने में ही रिलीज होने वाली है। भंसाली के निर्देशन में बनी ‘हीरामंडी’ असल घटना पर आधारित है। इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फरीदा जलाल, ताहा शाह बदुश्शा, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और शेखर सुमन भी इस वेब सीरीज में हैं। 1 मई से ये शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर वीर सावरकर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर जल्द स्ट्रीम होगी। इसमें सावरकर के जिंदगी के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है, जिसे देखने के लिए फैंस भी उत्साहित हैं।

अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टार फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। आप इस सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म को 3 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

वरुण धवन और सामंथा प्रभु स्टारर ‘सिटाडेल: हनी बनी’ अमेरिकी जासूसी थ्रिलर सिटाडेल का इंडियन एडॉप्टेशन है। यह एक लव स्टोरी के साथ स्पाई और एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है। यह अमेजन प्राइम पर मई के महीने में आ सकती हैं। लेकिन इसके रिलीज़ डेट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...