बॉलीवुड में वैसे एक्ट्रेस का करियर लंबा नहीं माना जाता है। ऐसे में कुछ एक्ट्रेस फिर भी फिल्मों में लंबी पारी खेल जाती हैं तो इनमें से कुछेक ऐसी भी होती हैं जो थोड़े समय में ही फ्लॉप होकर घर बैठ जाती हैं। ऐसे में बात करेंगे उन पुरानी एक्ट्रेस की जो एक समय में बॉलीवुड की पहचान हुआ करती थीं…
किमी काटकर

पहले बात करेंगे एक्ट्रेस किमी काटकर की। पॉपुलर सॉन्ग ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाने में नजर आईं किमी को पहचानना सबसे ज्यादा मुश्किल हो रहा है। आज के समय में वह सबसे साधारण जीवन जी रही हैं। बता दें कि किमी की उम्र 53साल है।
वैजयंती माला

वैजयंती माला अपने दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार थीं। उन्होंने फिल्म साधना, नया दौर, संगम और गंगा जमुना जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था, लेकिन अब इन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।
जयाप्रदा

70 और 80 के दशक की सफल एक्ट्रेस जयाप्रदा को सुपरहिट फिल्म तोहफा में देखा गया था। फिलहाल वह राजनीति में सक्रिय हैं।
रीना रॉय

फिल्म कालीचरण से फेमस हुई एक्ट्रेस रीना रॉय का एक समय था जब उनका नाम एक्टर शत्रुगन सिन्हा से जोड़ा जाता था। लेकिन देखते ही देखते यह बात पीछे ही रह गई। बता दें कि रीना ने फिल्म आशा, अपनापन और नागिन में जोरदार काम किया था।
सलमा आगा

सुपरहिट फिल्म निकाह से लोगों की नजरों में आने वाली एक्ट्रेस सलमा आगा ने कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं। लेकिन उनको देखने के बाद पहचानना मुश्किल हो रहा है।
जीनत अमान

जीनत अमान की अदाओं पर लोग कायल हो चुके थे। वह फिल्मों में बोल्डनेस की हदों से गुजर चुकी थीं। फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम ने उन्हें बॉलीवुड में रातों रात स्टार बना डाला था। लेकिन अब उनका लुक काफी बदल चुका है।
राखी

राखी एक समय में बॉलीवुड में स्टार हुआ करती थी। एक्ट्रेस के रोल के बाद फिल्मों में उन्हें मांं के रोल में भी पसंद किया जाने लगा। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म कभी-कभी में लीड रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्हें फिल्म त्रिशुल और कसमें वादे में भी देखा गया।
मौसमी चटर्जी

फिल्मों में ज्यादातर साइड रोल करने वाली एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की सुंदरता देखते ही बनती थी। उन्होंने फिल्म बेनाम, मंजिल, दो प्रेमी और अंगूर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता था।
शर्मिला टैगोर

फिल्मों में बोल्ड कंटेंट लाने वालीं एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के भी अपने अलग जलवे थे। उन्हें सुपरहिट फिल्म अराधना के अलावा अमर प्रेम और कश्मीर की कली में भी देखा गया है।
जया बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नी जया बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्म दी है। इसमें गुड्डी, शोले, अभिमान और सिलसिला जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
