एक उम्र के बाद सही पोषण और उचित देखभाल न मिलने के कारण चेहरे की नमी धीरे धीरे खत्म होने लगती है। ऐसे में चेहरे को निखारने के लिए हम तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस और फेस पैक इस्तेमाल करते हैं। हांलाकि चेहरे पर निखार आता तो हैं। मगर मनचाहा नहीं। ऐसे में ग्लेाईगं और साॅफ्ट स्किन पाने के लिए मूली का फेसपैक एक आसान उपाय है, जिसका रास्ता आपकी रसोई से होकर गुज़रता है। हांलाकि मूली कई तरह के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। मगर साथ ही साथ एंटी एंजिग का भी काम करती है। इस पैक का इस्तेमाल आप चेहरे के लिए हफ्ते मे दो बार कर सकते हैं और खुद ही आपको उसका फर्क दिखाई देगा। यूं तो मूली में ढेर सारे मिनरल्स और विटामिन्स होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। मगर खास बात ये है कि मूली का रस प्राकृतिक रूप से ब्लीच की तरह भी काम करता है। इसलिए मूली को त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में मूली से बना होममेड फेसपैक आपके चेहरे पर तुरंत निखार लाएगा। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की आसान विधि और प्रयोग करने का आसान तरीका।
ऐसे बनाएं फेस पैक
1. आधी मूली लें और छील कर धो लें। फिर इसे अच्छे से घिस लें। आप चाहे तो इसे मिक्सर मे ग्राइंड भी कर सकती हैं। इसका पेस्ट बना लें।
2. मूली के पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं। इससे आपकी स्किन बड़ी ही जल्दी ब्लीच हो जाएगी। अगर आपकी स्किन को नींबू सूट नहीं करता है तो आप नींबू ना डाले।
3. फिर इसमें 4-5 बूंद जैतून के तेल की बूंदें डाले।
4.अब फेस पैक को कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाएं और फर धो लें। हालांकि इसे लगाने के बाद चेहरे पर थोड़ी जलन होगी, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं होगा।
इस पैक का फायदा उठाने के लिये इसे हफ्ते में दो बार जरुर लगाएं।
मूली फेस पैक इन समस्याओं से दिलाएगा छुटकारा
 मूली से बना ये फेस पैक त्वचा पर तुरंत निखार लाता है और ग्लो बढ़ाता है।
 ये फेस पैक धूप से झुलसने के कारण होने वाले चेहरे के दाग-धब्बों को तुरंत हटाता है और त्वचा की रंगत एक समान बनाता है।
 मूली का फेस पैक त्वचा के रूखेपन को दूर करता है, क्योंकि इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं।
 चेहरे की गहराई में जाकर स्किन पोर्स में जमा गंदगी को बाहर निकलता है, जिससे धीरे-धीरे रंग गोरा होने लगता है।
 पिंपल्स, झुर्रियों और फाइन लाइन्स को दूर करता है।
ध्यान रखने योग्य बातें
मूली से बना फेस पैक आपकी त्वचा को स्वस्थ रख सकता है। 
इस पैक से आप आपकी त्वचा पर ब्लीच भी कर सकते है। 
इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आपकी त्वचा अतिसंवेदनशील है, तो आप इसे न अजमाएं, क्योंकि इससे आपकी त्वचा पर हल्की जलन भी हो सकती है। 
इस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले कलाई पर लगाकर देखें, अगर जलन नहीं होती, तो ही चेहरे पर अप्लाई करें।
हालांकि, इस पैक को लगाने से किसी भी तरह का आपको कोई साइडइफेक्ट का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़े