अगर लग गई है जंग तो एल्युमिनियम फॉयल की मदद से करें साफ: Cleaning with Aluminum
Cleaning with Aluminum

अगर लग गई है जंग तो एल्युमिनियम फॉयल की मदद से करें साफ : Cleaning with Aluminum

अगर आप जंग के हटाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करते हैं तो यह एक बेहतर तरीका साबित हो सकता है।

Cleaning with Aluminum: अपने एल्युमिनियम फॉयल के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि यह घर के कई कामों में इस्तेमाल लिया जाता है। सबसे ज्यादा इसे खाने में इस्तेमाल लिया जाता है। जब हमें खाने को गर्म और नमी से बचाए रखना होता है तब हम एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बता दे इस फॉयल पेपर की मदद से आप घर के कई कामों को आसान बना सकते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि बारिश के पानी से या नॉर्मल के पानी लगातार जब किसी चीज पर पड़ता है तो उसकी वजह से जंग लगने लगती है, लेकिन जंग को साफ करने के लिए बाजार में हर तरीके के क्लीनर मिल जाते हैं। जिनका हम इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दे कि अगर आप जंग के हटाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करते हैं तो यह एक बेहतर तरीका साबित हो सकता है। जी हां एल्युमिनियम फॉयल की मदद से आप जंग को हटा सकते हैं।

Also read : गीजर में जमे सफेद दाग औरजंग को साफ करना है बेहद आसान

एल्युमिनियम फॉयल को इस तरह करें इस्तेमाल

Cleaning with Aluminum
aluminum foil uses
  • बर्तन धोने वाला साबुन
  • माइक्रोफाइबर क्लॉथ
  • एक गर्म बाल्टी पानी
  • एल्युमिनियम फॉयल पेपर

इस तरह कर सफाई

clean like this
clean like this
  • अगर आप जंग को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए एक बाल्टी में पानी ले।
  • अब इसमें आपको बर्तन धोने वाला साबुन डालना है और उसे अच्छी तरीके से घोल ले ताकि वह झाग बना सके।
  • इसके बाद इस पानी में आपको माइक्रोफाइबर क्लॉथ को गिला करना है और जंग लगे हुए एरिया को साफ करना है।
  • ऐसा करने से जंग वाले धब्बे आसानी से नजर आने लगते हैं।
  • आप सफाई करने के बाद बाल्टी को पलट कर खाली कर दें।
  • अब आपको पार्टी में नॉर्मल पानी डालना है।
  • इसके बाद एल्युमिनियम फॉयल की एक पट्टी ले और उसे गर्म पानी में डूबो ले।
  • इसके बाद जहां पर जंग लगी हुई है वहां पर गीले फॉयल की मदद से धीरे-धीरे रगड़ ले।
  • फॉयल पेपर के सूखने पर इसे दोबारा से गिला कर ले।
  • इस प्रक्रिया को जब आप दो से तीन बार दोहराते हैं तो जंग पूरी तरीके से साफ हो जाती है।
  • फॉयल पेपर से साफ करने पर जंग पूरी तरह से हट जाती है। इसके बाद आप इस पर मॉम या पॉलिश का एक कोर्ट लगा सकते हैं। इसके बाद इस पर भविष्य में जंग नहीं लगती है।

गंदे ग्रिल को साफ करने के लिए करें इस तरह इस्तेमाल

  • व्हाइट विनेगर
  • एक स्प्रे बॉटल
  • एल्युमिनियम
  • फॉयल पानी

इस तरह से करें सफाई

Clean like this
Clean like this with Aluminum Foil
  • सबसे पहले आपको ग्रिल को थोड़ा सा गर्म करना है इसके जरिए उसे पर चिपके हुए जितने भी अवशेष होते हैं वह निकल जाते हैं।
  • अब ग्रिल को ठंडा होने के लिए कुछ समय के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद आप एक स्प्रे बोतल में विनेगर डालें स्प्रे बोतल की मदद से विनेगर को ग्रिल पर स्प्रे करें।
  • अब एक एल्युमिनियम फॉयल की शीट ले इसे एक गेंद की आकार में बनाएं अब इस बॉल को जाली पर रगड़े।
  • फॉयल का इस्तेमाल जब तक करना है जब तक उसके ऊपर चिपके हुए अवशेष नहीं निकल जाते हैं।
  • इस प्रक्रिया के जरिए आप आसानी से ग्रिल को साफ कर सकते हैं।

इस तरीके से एल्युमिनियम फॉयल की मदद से आप अपने घर को आसानी से साफ कर सकते हैं और जंग लगी हुई चीजों को भी आसानी से साफ कर सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...