वेकेशन पर जाने से पहले करिश्मा तन्ना के वार्डरोब से लें आउटफिट इंस्पिरेशन, दिखेंगी सबसे खास: Karishma Tanna Looks
Karishma Tanna Looks

Karishma Tanna Looks: एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अक्सर अपने खूबसूरत लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर अपने फैंस की तारीफें बटोरती नजर आती हैं। करिश्मा तन्ना ट्रेडिशनल लुक्स के साथ-साथ वेस्टर्न वेकेशन लुक्स को भी बड़ी खूबसूरती और स्टाइलिश तरीके से कैरी करना पसंद करती हैं। अगर आप भी जल्द ही किसी वेकेशन या ट्रिप पर जाने वाली हैं, और कुछ अच्छे आउटफिट्स की तलाश में हैं। तो करिश्मा तन्ना का स्टाइलिश वार्डरोब आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइये करिश्मा तन्ना के कुछ सुपर कंफर्टेबल वेकेशन आउटफिट्स पर नजर डालते हैं।

Also read : करिश्मा तन्ना के यूनिक साड़ी लुक्स बटोर रहे हैं, फैंस की वाहवाही: Karishma Tanna Saree Looks

वेकेशन पर जाने से पहले देख लीजिए करिश्मा तन्ना के ये सुपर कंफर्टेबल आउटफिट्स : Karishma Tanna Vacation Looks

करिश्मा तन्ना की इजी ब्रिजी लॉन्ग ड्रेस

करिश्मा तन्ना ने इस लुक में एक सुपर स्टाइलिश और बेहद खूबसूरत ड्रेस को स्टाइल किया है जिसमें वह बेहद फैशनेबल और खूबसूरत नजर आ रही है। आप भी करिश्मा तन्ना की इस ड्रेस को वेकेशन पर सेक्सी क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के प्रिंटेड कपड़े वेकेशन पर खूबसूरत लगते हैं।

करिश्मा तन्ना का सुपर कंफर्टेबल कॉर्ड सेट

वेकेशन के लिए करिश्मा तन्ना का ये लुक सुपर कंफर्टेबल और सुपर स्टाइलिश है। लोक में करिश्मा तन्नाणी क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग शॉर्ट्स को कैरी किया है। आप भी वेकेशन पर इस तरह के कंफर्टेबल कपड़े वेयर कर सकती हैं। इसके साथ उन्होंने फुटवियर में फ्लैट्स और सनग्लासेस के साथ लुक को कंप्लीट किया है।

कैजुअल कपड़ों में सुपर स्टाइलिश लुक

वेकेशन यार ट्रिप पर अधिकतर लोग सुपर कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं। अगर आप भी वेकेशन पर कंफर्टेबल रहने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो करिश्मा तन्ना का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में करिश्मा ने कैजुअल व्हाइट टी शर्ट टॉप को लॉन्ग ब्राउन स्कर्ट के साथ वियर किया है। इस लुक को उन्होंने सिंपल फ्लैट्स के साथ कंप्लीट किया है।

करिश्मा का कलरफुल बीच आउटफिट

अगर आप वेकेशन पर बीच का प्लान बना रही हैं, तो करिश्मा तन्ना का ये कलरफुल आउटफिट चुन सकती हैं। करिश्मा तन्नाणी इस लोक में बिकीनी टॉप के साथ शॉर्ट कलरफुल केप को स्टाइल किया है। जिसमें वे बेहद खूबसूरत और सुपर फैशनेबल नजर आ रही हैं। आप भी बीच वेकेशन के लिए ये लुक स्टाइल कर सकती हैं।

सुपर हॉट वेकेशन पार्टी लुक

अधिकतर वेकेशन या ट्रिप पर लोग नाइट पार्टी करना जरूर पसंद करते हैं। अगर आप भी वेकेशन पर पार्टी का प्लान बना रही है तो करिश्मा तन्ना का ये लुक अच्छा और अफोर्डेबल ऑप्शन हो सकता है। करिश्मा तन्ना ने इस लुक में कैजुअल व्हाइट शर्ट को पार्टी वियर पेंसिल स्कर्ट के साथ कैरी किया है। इस तरह की स्कर्ट आजकल मार्केट में काफी ट्रेंड कर रही है और आसानी से उपलब्ध हैं। आप इस आउटफिट को स्मोकी आई मेकअप और बोल्ड लिप्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

सुपर क्यूट फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

करिश्मा तन्ना ने इस लुक में बेहद खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट ड्रेस को स्टाइल किया है। इस ड्रेस में भी बेहद खूबसूरत और क्यूट नजर आ रही हैं। आप भी वेकेशन पर डे आउटिंग के लिए इस तरह की ड्रेस को चुन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ आप न्यूड मेकअप और फ्लैट फुटवेयर को कैरी कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...