Winter Facial Benefits: सर्द मौसम में फेशियल करवाना सिर्फ चेहरे की त्वचा को चमकदार नहीं बनाता बल्कि इससे चेहरे की मांसपेशियां भी नर्म होती हैं। त्वचा की मांसपेशियां नर्म पड़ने से जॉलाइन में होने वाला दर्द कम होता है और खूबसूरती निखरती है।
Also read : सर्दियों में दूध जैसा निखार पाने के लिए करें मिल्क पाउडर फेशियल: Milk Powder Facial
हम सभी लोग जानते हैं कि फेशियल हमारे चेहरे की लिए कितना जरुरी हे। यह हमें सुकून देकर हमारे चेहरे की त्वचा को भी एक नई सी चमक देता है। वैसे तो फेशियल महिलाओं को 25 साल की उम्र के बाद से नियमित शुरू कर देना चाहिए लेकिन अगर आपको नियमित तौर से फेशियल करवाने का समय नहीं मिल पाता तो भी आपको पता है सर्दी में विशेषकर फेशियल करवाना आपकी सुंदरता को बनाए रखने के साथ-साथ आपकी चेहरे की मांसपेशियों के लिए भी आवश्यक है।
अगर जॉ लाइन की है परेशानी
सर्दी में बहुत सी महिलाओं को कमजोर जॉ लाइन की परेशानी होती है। ऐसे में फेशियल बहुत हद तक इस समस्या की रोकथाम के लिए सहायक है। यह आपकी मांसपेशियों को आराम पहुंचाता है। वैसे इस तकलीफ की वेदना केवल वही लोग समझ सकते हैं जो इस तकलीफ से गुजरते हैं। कसरत की कमी और आधुनिक जीवनशैली की वजह से भी यह समस्या होती है। रही बात कसरत करने की तो ठंड के मौसम में अक्सर लोग इसे करने से थोड़ा परहेज करते हैं। आप स्वयं भी अंगुलियों की मदद से फेशियल कर सकते हैं। वहीं आजकल बाजार में एक किस्म का फेस मसाजर उपलब्ध है इसका उपयोग भी आप आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा आप कुछ और भी फेशियल को आजमा सकते हैं।
डर्माप्लेन
यह फेशियल इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसे करवाने से आपकी त्वचा नरम और जीवंत हो जाती है। डर्माप्लेन एक मैन्युअल एक्सफोलिएशन प्रक्रिया है। इसमें त्वचा की सतह को धीरे से शेव करने के लिए एक स्टेराइल सॢजकल ब्लेड के उपयोग की आवश्यकता होती है, जिससे फाइन हेयर्स के साथ-साथ डेड स्किन की सबसे ऊपरी परत को हटा दिया जाता है, जिससे त्वचा चिकनी, मुलायम और जीवंत होती है। डर्माप्लेन ट्रीटमेंट एक स्पेशलाइज्ड सर्विस है। इसे करवाने से नए सेल्स बनने लगते हैं। वहीं झुर्रियों और फाइन की रोकथाम में भी यह ट्रीटमेंट सहायक है। इससे त्वचा पर एक कुदरती चमक आने लगती है। मुंहासे की परेशानी से भी राहत मिलती है। यह फेशियल थोड़ी एडवांस तकनीक वाला है ऐसे में आप किसी बड़े सैलून में जाकर ही इस ट्रीटमेंट को लें।
माइक्रोडर्माबेशन फेशिअल और हाइड्रोफेशियल
इन दिनों अगर एक और फेशियल को बहुत पसंद किया जा रहा है तो वह है माइक्रोडर्माबेशन फेशियल। यह एक कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है। इसे करने के लिए मशीन का इस्तेमाल होता है लेकिन इसके साथ यह समस्या होती है कि जब आप इसे करवाते हैं आपके चेहरे पर एक अलग किस्म की लालिमा आती है। यह फेशियल बहुत अच्छा होता है इसके अलावा आप हाइड्रा फेशियल का सहारा ले सकते हैं। इसमें उच्च दबाव वाले वाले सक्शन टूल का उपयोग करके त्वचा को साफ और एक्सफोलिएट कर उसमें एंटीऑक्सीडेंट सीरम को डाला जाता है। यह फेशियल पिगमेंटेशन के लिए वरदान है। इसे करने से आपकी त्वजा बहुत ताजी नजर आती है। इस फेशिअल से दर्द बिलकुल नहीं होता है। इससे चेहरे को हाइड्रेशन मिलता है। इसे हफ्ते में एक बार करवाया जा सकता है। ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें तो 25 की उम्र के बाद ही इस तरह का ट्रीटमेंट करवाना चाहिए। हाइड्रा फेशियल से चेहरे पर मुंहासे, एजिंग साइंस और डार्क पैच की समस्या दूर होती है। हाइड्रा फेशियल को करवाने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है। इसे करवाने के बाद आप अपनी रंगत में साफ अंतर देख सकते हैं।
ऑक्सीजन फेशियल
चेहरे पर अगर ऑक्सीजन सही रहेगी तो आपका चेहरा कांतिमय नजर आता है। वहीं जब त्वचा के रोमछिद्र में गंदगी जम जाती है तो चेहरे की त्वचा की ऑक्सीजन इस वजह से कम होने लगती है। इसके परिणामस्वरूप चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगती हैं। ऐसे में ऑक्सीजन फेशियल फायदेमंद है। इससे त्वचा पोषित नजर आती है। इतना ही नहीं इससे कोलेजन का स्तर भी बढ़ता है। इस फेशियल को एक मशीन के जरिए किया जाता है, इस फेशियल से त्वचा भी खुलकर सांस लेती है। अगर आपको ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं है और चाहते हैं कि प्राकृतिक तौर से आप सुंदर नजर आएं तो ऑक्सीजन फेशियल आपके लिए अच्छा रहेगा।
घर पर भी कर सकते हैं फेशियल
इन सभी ट्रीटमेंट के अलावा आप घर में भी अपने त्वचा की मसाज कर फेशियल कर सकते हैं। आपको करना यह है कि सबसे पहले अपने चेहरे को किसी भी अच्छे फेसवॉश से धो लें। अगर त्वचा बहुत रूखी और बेजान नजर आ रही है तो मलाई लें उसमें थोड़ा-सा नींबू मिलाकर अपने चेहरे की मसाज करें। हल्के हाथों से अपने अंगुलियों से नीचे से ऊपर की ओर चेहरे पर स्ट्रोक्स दें। 10 से 15 मिनट मसाज करने के बाद चेहरा धो लें। अब हल्के हाथों से टिशू की मदद से चेहरा पोंछ लें। इसके बाद अपने चेहरे को स्ट्रीम दें और इसे पोंछकर बेसन और दही का फेस पैक लगा लें। त्वचा पर सूखने दें। इसके बाद इसे हल्के गर्म पानी से थोड़ा मसाज करते हुए हटा दें।
अपना ख्याल स्वयं रखना है
जैसे कहते हैं न अपनी सेहत अपने हाथ, यही फॉर्मूला खुद को मेंटेन करने के मामले में भी लागू होता है। आप स्वयं को समय दें। अपनी त्वचा को सर्द हवाओं की वजह से प्रभावित होने से बचाएं। यह सच है कि आज के जमाने में भी हर महिला पार्लर नहीं जा सकती लेकिन त्वचा को मॉश्चराइज कर चेहरे को भाप देना। धूप में निकलते समय चेहरे पर सनस्क्रीम लोशन लगाना जैसे काम तो आप कर सकती हैं। अगर त्वचा बहुत रूखी और बेजान नजर आ रही है तो मलाई लें उसमें थोड़ा-सा नींबू मिलाकर अपने चेहरे की मसाज करें। हल्के हाथों से अपने अंगुलियों से नीचे से ऊपर की ओर चेहरे पर स्ट्रोक्स दें।
