How to use diamond facial?
How to use diamond facial?

सर्दियों में दूध जैसा निखार पाने के लिए करें मिल्क पाउडर फेशियल : Milk Powder Facial

आप अपने चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए घर पर मिल्क पाउडर की मदद से फेशियल कर सकती हैं।

Milk Powder Facial: सर्दियों में हमारी त्वचा काफी डल लगने लगती है, जिस वजह से चेहरे का गुलाबी निखार गायब हो जाता है। विंटर में चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए आप कई तरह के फेस पैक का इस्तेमाल करती होंगी। फिर भी कुछ खास फायदा नहीं मिलता होगा। ऐसे में आप अपने चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए घर पर मिल्क पाउडर की मदद से फेशियल कर सकती हैं। इसमें एंटी एजिंग और क्लींजर के गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन की कई समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं। आज हम आपकों मिल्क पाउडर से कैसे फेशियल करते हैं, उसके बारे में बताने वाले हैं।

Also read : ड्राई स्किन की समस्या दूर करने के लिए घर पर बनाएं बॉडी लोशन

Milk Powder Facial
Milk Powder Facial-Cleansing

मिल्क पाउडर से फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे पर क्लींजिंग करना जरूरी है। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें आधा चम्मच मिल्क पाउडर मिला दें। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से 10 मिनट के लिए लगाकर रख दें और चेहरा धोते समय अपने हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से त्वचा पर मौजूद डेड स्किन हटने लगेगी और चेहरा अंदर से मॉइश्चराइज होते रहेगा।

Steam
Milk Powder Facial-Steam

क्लींजिंग के बाद चेहरे पर स्टीम लेने के लिए आप किसी भी स्टीमर का इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा आप घर में ही बर्तन में पानी उबालकर भाप ले सकती हैं। इससे चेहरे के सभी पोर्स खुल जाएंगे और त्वचा हाइड्रेट हो जाएगा।

Scrubbing

स्क्रबिंग करने के लिए आप एक कटोरी में आधा चम्मच मिल्क पाउडर, एक चम्मच चावल का आटा और दो चम्मच कच्चा दूध मिला दें। इस पेस्ट की मदद से चेहरे से लेकर गर्दन को स्क्रब करें। इससे डेड स्किन हट जाएगी और त्वचा सॉफ्ट दिखने लगेगी।


स्क्रबिंग करने के बाद चेहरे पर मसाज करना बेहद जरूरी है।इसके लिए एक कटोरी में आप मिल्क पाउडर लें और उसमें थोड़ा शहद और नारियल या जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा कर रख दें। फेस धोते समय हल्के हाथों से मसाज करें। इससे आपकी त्वचा पर ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होने लगेगा।

Milk Powder Facial Pack

अंत में आप अपने चेहरे पर फेस पैक लगाना बिल्कुल ना भूलें। मिल्क पाउडर से फेस पैक बनाने के लिए आप एक कटोरी में दो चम्मच मिल्क पाउडर, एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच बेसन, दही और आधा चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे आपके स्किन की ड्राइनेस दूर होगी और चेहरे पर ग्लो आएगा।

Milk Powder
Milk Powder

मिल्क पाउडर से फेशियल करते समय आपकों सभी प्रॉसेस को सही फॉलो करना है। इसके अलावा अंत में फेस पैक लगाने के बाद आप चेहरे पर कोई भी मॉइश्चराइजर लगा सकती हैं। ताकि फेस ड्राई न लगें। अगर इस फेशियल को करने के बाद चेहरे पर किसी प्रकार का जलन महसूस होने लगे, तो आईस क्यूब से मसाज करें। इससे चेहरे पर जो रैशेज है, वो हट जाएंगे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...