विंटर में ड्राई स्किन की समस्या दूर करने के लिए घर पर बनाएं 5 तरह के बॉडी लोशन: DIY Body Lotions
आप चाहें तो इस विंटर अपने घर पर ही कई तरह के बॉडी लोशन तैयार कर सकती हैं।
Homemade Body Lotions: महिलाओं के बीच सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में उससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं बाजार से महंगे-महंगे लोशन खरीद कर लाती हैं। यह लोशन काफी महंगे होते हैं। इसके साथ ही इनमें ऐसे कई हानिकारक तत्व मिले होते हैं, जिससे हमारी त्वचा और भी खराब हो सकती है। ऐसे में आप चाहे तो इस विंटर अपने घर पर ही कई तरह के बॉडी लोशन तैयार कर सकती हैं। यह बॉडी लोशन काफी ऑर्गेनिक होते हैं, जो आपकी त्वचा को बिल्कुल मुलायम बना देंगे।
Also read : विंटर में मेकअप करने से पहले जरूर करें ये 5 काम
Homemade Body Lotions: नारियल तेल से बनाएं बॉडी लोशन

सर्दियों में हमारे लिए नारियल सबसे बेस्ट बॉडी लोशन हो सकता है। बॉडी लोशन बनाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल को पिघलाएं। जब तेल अच्छी तरह से पिघल जाए, तो इसमें दो विटामिन ई की कैप्सूल और दो चम्मच नींबू के रस को मिला लें। इन सभी सामग्री को अच्छी से मिलाने के बाद बर्तन में सेट होने के लिए रख दें। आप इस लेशन को कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी ड्राई स्किन की समस्या को तुरंत दूर कर देगा।
Homemade Body Lotions: बादाम के तेल वाला बॉडी लोशन

बादाम के तेल से बॉडी लोशन बनाने के लिए सबसे पहले बॉयलर में बादाम का तेल, नारियल का तेल, मोम और कोकोआ बटर को डाल कर मिलाएं। जब ये सारी सामग्री अच्छे से मिल जाएं, तो इसमें बाकि बची चीजों को डालकर भी अच्छे से मिक्स करें। जब सब चीजें अच्छे से पिछल कर मिल जाएं, तो एक साफ डब्बे में इसे सामग्री को सेट होने के लिए रख दें। उसके बाद इस लोशन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कोको बटर और गुलाब जल

इस लोशन को बनाने के लिए सबसे पहले बर्तन में पानी गर्म करें और उसके ऊपर एक कांच का बाउल रखें। इस बाउल में ऑलिव ऑयल और कोको बटर को अच्छी तरह से मिलाकर पिघला लें। अब इसमें विटामिन ए ऑयल डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसमें रोज वॉटर को डालकर सभी चीजों को अच्छे से ब्लेंड कर लें। इसको तब तक ब्लेंड करना है, जब तक यह एक क्रीमी की तरह न बन जाएं।आपका होममेड बॉडी लोशन बनकर तैयार है। इसे आप लंबे समय तक स्टोर करके रख सकती हैं।
एवोकाडो बॉडी लोशन

एवोकाडो हमारे सेहत और त्वचा दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है। सर्दियों में एक परफेक्ट बॉडी लोशन बनाने के लिए आप इसका अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। एवोकाडो बॉडी लोशन बनाने के लिए सबसे पहले आप दो एवोकाडो को पीस ले और उसमें दूध मिला ले। अब इस लेशन को एक डिब्बे में डाल दे, ताकि ये अच्छी तरह से सेट हो जाए। इसके बाद आप प्रतिदिन नहाने के बाद इस बॉडी लोशन का इस्तेमाल करें।
एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल

इस लोशन को बनाने के लिए बॉयलर में बीज वैक्स और बादाम तेल को पिघला लें। ठंडा होने के बाद इसे मिक्सर में डालकर ग्राइंड कर लें। इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल को डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें। अब इसमें टी ट्री तेल को डाल कर अच्छे से मिक्स करें। अब आप इस लोशन को एक डिब्बे में सेट होने के लिए रख दें। फिर आप नहाने के बाद इसका उपयोग कर सकती हैं।
