MOVIES
MOVIES

Movies on OTT:  ओटीटी प्‍लेटफॉर्म मनोरंजन का ऐसा प्‍लेटफॉर्म बनकर उभरा है। जहां एक से बढकर एक वेब सीरीज के साथ नई और हिट फिल्‍में भी जल्‍द ही घर बैठे देखने को मिल जाती हैं। साल 2023 में बॉलीवुड की कई बडी फिल्‍में रिलीज हुईं। जिन्‍हें देखने लोग सिनेमाघरों तक भी गए। लेकिन जो इन्‍हें देखने से चूक गए उन्‍हें भी रिलीज के कुछ महीनों के अंदर ही ये फिल्‍में अलग अलग ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर देखने को मिल गईं। ऐसे में जिन लोगों के पास सिनेमाघरों में जाकर फिल्‍में देखने का समय नहीं होता वे ओटीटी पर नई फिल्‍मों के स्‍ट्रीम होने का इंतजार करते रहते हैं। हम अपने ऐसे ही पाठकों के लिए आज कुछ ऐसी फिल्‍मों की जानकारी लेकर आए हैं जो जल्‍द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। इनमें किंग खान की डंकी से लेकर रितिक की फाइटर तक शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं आप कब और कहां इन फिल्‍मों का देख सकते हैं।

READ ALSO: OTT पर इन 8 अभिनेत्रियों ने तोड़ी बोल्डनेस की हदें: OTT Bold Actress

YouTube video

बीता साल शाहरूख खान के फैंस के लिए एक सेलिब्रेशन जैसा रहा। पठान, जवान और डंकी जैसी फिल्‍मों ने न सिर्फ सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोडे बल्कि ओटीटी पर भी दर्शकों ने पठान और जवान को कई बार देखा। अब किंग खान की डंकी जिसमें वे एकदम अलग अंदाज में नजर आए उसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। डंकी जियो सिनेमा पर 9 फरवरी को स्‍ट्रीम होने वाली है। शाहरूख के फैंस के लिए ये वैलेंटाइन डे का गिफ्ट जैसा है।

फैमिली कॉमेडी मुवी खिचडी सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब ओटीटी पर स्‍ट्रीम होने को तैयार है। खिचडी की हंसी ठहाकों की गूंज जी -5 पर 9 फरवरी को सुनाई देगी। तो इस वीकेंड आप ओटीटी पर फैमिली के साथ कॉमेडी का लुत्‍फ उठा सकते हैं।

हॉलीवुड के सुपर हीरोज की फिल्‍में बच्‍चों के साथ साथ बडों को भी पसंद आती हैं। कैप्‍टन मार्वल के रूप में मार्वल स्‍टूडियोज ने एक स्‍ट्रांग फीमेल सुपर हीरो को फैंस से इंट्रोड्यूज कराया था। मार्वल स्‍टूडियो की ‘द मार्वल्‍स’ में टीनेज सुपर हीरो की कहानी को लेकर आए थे। जिसमें कैप्‍टन मार्वल भी देखने को मिली। ये फिल्‍म डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर 7 फरवरी को स्‍ट्रीम हो रही है।

YouTube video

रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म ‘फाइटर’ देशभक्ति वाली एक्‍शन फिल्‍म के रूप में सामने आई। 25 जनवरी को रिलीज कर मेकर्स ने इसे सफल बनाने के लिए सही समय पर प्‍लान किया। हालांकि शुरू में फिल्‍म को अच्‍छा रिस्‍पांस भी मिला। लेकिन बाद में फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन दर्शकों को रितिक और दीपिका की केमेस्‍ट्री के साथ फिल्‍म में एरिअल एक्‍शन जरूर पसंद आए। ये फिल्‍म भी मार्च तक ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। रिलीज के समय ही इसके ओटीटी रिलीज के बारे में खबरें सामने आ गईं थीं। जिनके मुताबिक दो महीनों के अंदर फिल्‍म ओटीटी पर स्‍ट्रीम होने की संभावना थीं। फिल्‍म नेटफ्लिक्‍स पर स्‍ट्रीम होगी।  

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...