Mobile Free Mealtime Tips For Kids
Mobile Free Mealtime Tips For Kids

इन टिप्स से बच्चे को बिना फोन के खाना खिलाना है आसान

अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा बिना फोन देखे खाना खाए तो आप ये टिप्स जरूर अपनाएंI

Mobile Free Mealtime Tips For Kids:आजकल छोटे बच्चों को खाना खिलाना सबसे मुश्किल काम होता हैI आप चाहें उनकी पसंदीदा डिश ही क्यों ना बना लें, लेकिन वे फोन में बिना कार्टून देखें कुछ भी खाना पसंद नहीं करते हैंI फोन उनके हाथ में देकर आप उन्हें कुछ भी खिला सकती हैंI कई बार तो पेरेंट्स खुद से ही बच्चों को फोन दे देते हैं ताकि वे बिना परेशान किए हुए शांति से खाना खा लेंI लेकिन, बच्चों को ऐसे खाना खिलाने की आदत कब उनकी लत बन जाती है पेरेंट्स को यह पता ही नहीं चलता हैI ऐसे में कुछ समय के बाद जब बच्चा बिना फोन देखे खाना नहीं खाता है तो पेरेंट्स परेशान होते हैं और पछताते हैं कि उनकी वजह से ही बच्चे को फोन की लत लग गई हैI इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा बिना फोन देखे खाना खाए तो आप ये टिप्स जरूर अपनाएंI

Also read: बच्चों को मोबाइल जरूर दें, लेकिन इसपर नजर रखना है जरूरी, अपनाएं ये तरीके: Mobile and Kids

Mobile Free Mealtime
Also eat with the child

अक्सर देखा जाता है कि माँएं बच्चे को खाना खिलाने के लिए बच्चे के पीछे-पीछे भागती हैं और जब परेशान हो जाती हैं तो बच्चे को फोन दे देती हैं ताकि उनका बच्चा फोन देखने में व्यस्त रहे और वे बच्चे को खाना खिला दें ताकि उनके बच्चे का पेट भरा रहेI आज से आप ये गलती करना बंद कर दें, अब आप जब बच्चे का खाना निकालें तो उसके साथ-साथ अपना खाना भी निकालें और बच्चे को अपनी तरह खाना सिखाएंI खाने के दौरान बीच-बीच में बच्चे को कहें कि देखो जैसे मम्मा खा रही है, आप भी वैसे ही खाओI ऐसा करने से बच्चा बिना फोन के खाना भी खाने लगता है और खुद से खाना भी सीख जाता हैI   

Meal and Food
Don’t eat while looking at your phone in front of your child.

आजकल हम सभी की ये आदत हो गई है कि हम बिना फोन देखे खाना नहीं खाते हैंI अब से आप भी अपनी ये आदत बदलिए और बच्चे के सामने बिना फोन के खाना शुरू करिए, क्योंकि अगर बच्चा आपको फोन देखते हुए खाना खाते देखेगा तो वह भी डिमांड करेगा, इसलिए आप भी अपनी ये आदत बदलिएI

toys
use toys to feed

बच्चे को खाना खिलाने के लिए आप उसका ध्यान भटकाने के लिए खिलौनों का सहारा ले सकती हैंI बच्चा खिलौनों से खेलते हुए आराम से खाना खा लेगा और फोन देखने की डिमांड भी नहीं करेगाI

बच्चों को खाना खिलाना बहुत मुश्किल काम होता है, इसके लिए आप कहानियों की मदद ले सकती हैंI बच्चों को किस्से-कहानियां सुनना बहुत ज्यादा पसंद होता हैI वे कहानी सुनने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं इसलिए आप खाने के दौरान फोन से बच्चे का ध्यान हटाने के लिए उन्हें प्यारी-प्यारी कहानियां सुना सकती हैं और अपने प्यारे से लाडले को खाना खिला सकती हैंI इससे आपका लाडला प्यार से खाना भी खा लेगा और फोन से होने वाली बीमारियों से भी सुरक्षित रहेगाI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...