इन टिप्स से बच्चों को करें आसानी से खुश
हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ खास तरीके जिनसे आप बच्चों को स्पेशल फील करवा कर उन्हें खुश कर सकते हैंI
Tips To Make Kids Happy: हर पेरेंट्स अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें खुश रखना चाहते हैंI लेकिन कई बार वे व्यस्त जीवनशैली व जिम्मेदारियों के कारण बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं जिसकी वजह से बच्चे मन ही मन सोचने लगते हैं कि उनके माता-पिता उन्हें प्यार नहीं करते हैंI इसी वजह से बच्चे पेरेंट्स के साथ रहने पर भी उदास रहते हैं और अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैंI ऐसी स्थिति में पेरेंट्स के लिए बच्चों को खुश करना काफी मुश्किल हो जाता हैI वे बच्चों को खुश करने की काफी कोशिश करते हैं, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो पाते हैंI इसलिए हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ खास तरीके जिनसे आप बच्चों को स्पेशल फील करवा कर उन्हें खुश कर सकते हैंI
Also read : दूसरों के सामने बच्चे की बेइज्जती करने से हो सकते हैं ये नुकसान: Mistakes During Parenting
छोटी-छोटी बातों पर करें तारीफ

जब बच्चे कोई अच्छा काम करते हैं तो वे चाहते हैं कि पेरेंट्स उनकी तारीफ जरूर करेंI लेकिन ऐसा देखा जाता है कि पेरेंट्स बच्चों की तारीफ करने से ज्यादा उन्हें छोटी-छोटी चीजों को लेकर समझाते रहते हैं और तारीफ से ज्यादा उन्हें डाँटते हैंI अगर आप अपने बच्चे को खुश करना चाहते हैं तो आपका बच्चा जब भी कोई अच्छा काम करे तो उसकी तारीफ जरूर करेंI इससे ना सिर्फ बच्चे अच्छा फील करते हैं बल्कि इससे उन्हें प्रोत्साहन भी मिलता हैI
बच्चों को प्यारे-प्यारे सरप्राइज दें

बच्चों को सरप्राइज काफी अच्छा लगता हैI सरप्राइज मिलते ही उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता हैI दरअसल बच्चों को सरप्राइज देने पर उन्हें लगता है कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं और वे आपके लिए खास हैंI इसलिए बच्चों को खुश करने के लिए आप उनके लिए सरप्राइज प्लान करेंI ऐसा जरूरी नहीं है कि आप केवल खास अवसरों पर ही सरप्राइज दें, बल्कि आप थोड़े-थोड़े समय अंतराल पर उन्हें सरप्राइज देते रहें ताकि उनमें उत्साह बना रहे और वे खुद को आपके करीब ला सकेंI
बच्चों के साथ समय बिताना शुरू करें

अक्सर पेरेंट्स अपने काम में ही व्यस्त रहते हैं और बच्चों के साथ खुशनुमा समय नहीं बिता पाते हैंI अगर कभी समय मिलता भी है तो बच्चों की पढ़ाई के बारे में ही बात करते हैंI इसी वजह से बच्चे और पेरेंट्स के बीच प्यारी सी बॉन्डिंग नहीं बन पाती हैI आप बच्चे के साथ समय बिताना शुरू करें, उससे बातें करें, फीलिंग्स शेयर करें ताकि आपका बच्चा खुश रहेI
बच्चों की मदद करने के लिए रहें तैयार

जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो पेरेंट्स चाहते हैं कि वे अपना हर काम खुद से करेंI ऐसे में अगर कभी बच्चे उनसे मदद मांगते हैं तो पेरेंट्स उन्हें डांट कर कहते हैं कि अब तुम बड़े हो गए हो अपना काम खुद से करना सीखोI पेरेंट्स से इस तरह की बात सुन कर बच्चे उदास हो जाते हैं और सोचते हैं कि अब उनके पेरेंट्स पहले जैसा प्यार नहीं करते हैंI ऐसा करने के बजाए आप बच्चों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें और जब उन्हें जरूरत हो उनकी मदद करेंI
