बच्चों को खुश करना लगता है मुश्किल काम, इन टिप्स की लें मदद: Tips To Make Kids Happy
Tips To Make Kids Happy

इन टिप्स से बच्चों को करें आसानी से खुश

हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ खास तरीके जिनसे आप बच्चों को स्पेशल फील करवा कर उन्हें खुश कर सकते हैंI

Tips To Make Kids Happy: हर पेरेंट्स अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें खुश रखना चाहते हैंI लेकिन कई बार वे व्यस्त जीवनशैली व जिम्मेदारियों के कारण बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं जिसकी वजह से बच्चे मन ही मन सोचने लगते हैं कि उनके माता-पिता उन्हें प्यार नहीं करते हैंI इसी वजह से बच्चे पेरेंट्स के साथ रहने पर भी उदास रहते हैं और अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैंI ऐसी स्थिति में पेरेंट्स के लिए बच्चों को खुश करना काफी मुश्किल हो जाता हैI वे बच्चों को खुश करने की काफी कोशिश करते हैं, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो पाते हैंI इसलिए हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ खास तरीके जिनसे आप बच्चों को स्पेशल फील करवा कर उन्हें खुश कर सकते हैंI

Also read : दूसरों के सामने बच्चे की बेइज्जती करने से हो सकते हैं ये नुकसान: Mistakes During Parenting

Tips To Make Kids Happy
Compliment on small things

जब बच्चे कोई अच्छा काम करते हैं तो वे चाहते हैं कि पेरेंट्स उनकी तारीफ जरूर करेंI लेकिन ऐसा देखा जाता है कि पेरेंट्स बच्चों की तारीफ करने से ज्यादा उन्हें छोटी-छोटी चीजों को लेकर समझाते रहते हैं और तारीफ से ज्यादा उन्हें डाँटते हैंI अगर आप अपने बच्चे को खुश करना चाहते हैं तो आपका बच्चा जब भी कोई अच्छा काम करे तो उसकी तारीफ जरूर करेंI इससे ना सिर्फ बच्चे अच्छा फील करते हैं बल्कि इससे उन्हें प्रोत्साहन भी मिलता हैI

Give surprises
Give surprises

बच्चों को सरप्राइज काफी अच्छा लगता हैI सरप्राइज मिलते ही उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता हैI दरअसल बच्चों को सरप्राइज देने पर उन्हें लगता है कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं और वे आपके लिए खास हैंI इसलिए बच्चों को खुश करने के लिए आप उनके लिए सरप्राइज प्लान करेंI ऐसा जरूरी नहीं है कि आप केवल खास अवसरों पर ही सरप्राइज दें, बल्कि आप थोड़े-थोड़े समय अंतराल पर उन्हें सरप्राइज देते रहें ताकि उनमें उत्साह बना रहे और वे खुद को आपके करीब ला सकेंI

spending time
start spending time with kids

अक्सर पेरेंट्स अपने काम में ही व्यस्त रहते हैं और बच्चों के साथ खुशनुमा समय नहीं बिता पाते हैंI अगर कभी समय मिलता भी है तो बच्चों की पढ़ाई के बारे में ही बात करते हैंI इसी वजह से बच्चे और पेरेंट्स के बीच प्यारी सी बॉन्डिंग नहीं बन पाती हैI आप बच्चे के साथ समय बिताना शुरू करें, उससे बातें करें, फीलिंग्स शेयर करें ताकि आपका बच्चा खुश रहेI

Be ready to help children
Be ready to help children

जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो पेरेंट्स चाहते हैं कि वे अपना हर काम खुद से करेंI ऐसे में अगर कभी बच्चे उनसे मदद मांगते हैं तो पेरेंट्स उन्हें डांट कर कहते हैं कि अब तुम बड़े हो गए हो अपना काम खुद से करना सीखोI पेरेंट्स से इस तरह की बात सुन कर बच्चे उदास हो जाते हैं और सोचते हैं कि अब उनके पेरेंट्स पहले जैसा प्यार नहीं करते हैंI ऐसा करने के बजाए आप बच्चों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें और जब उन्हें जरूरत हो उनकी मदद करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...