सर्व- 4   तैयारी में समय- 10 मिनट     बनने में समय  15 मिनट 
सामग्री :

  • फुल क्रीम दूध 1½ लीटर,
  • चावल ½ कटोरी,
  • हरी इलायची 3-4,
  • ताजा पनीर 1 कटोरी,
  • चीनी 1/4 कटोरी,
  • केवड़ा ऐसेंस 2 बूंदें,
  • काजूबादाम ½-½ कटोरी,
  • किशमिश 10-12 दाने,
  • ब्राउन शुगर द कटोरी, कटे
  • फल (मनचाहे)।

विधि :

  1. चावलों को धो कर भिगो दें व उबलते दूध में डाल कर पकने दें।
  2. इलायची पीस कर व मेवा मोटी-मोटी काट कर डालें व खीर पक कर जब
  3. ½ मात्रा में रह जाए तब पनीर डाल कर पकाएं।
  4. ब्राउन शुगर व चीनी डाल
  5. कर मिलाएं, केवड़ा डाल कर मिलाएं व ठंडा करके रखें।
  6. कटे फलों से
  7. सजाकर परोसें।