नेशनल टीवी पर विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे पर उठाया हाथ?, जमकर फूटा लोगों का गुस्सा: Ankita and Vicky Slap News
Ankita and Vicky Slap News

Ankita and Vicky Slap News: बिग बॉस सीजन 17 में टेलीविजन की चर्चित एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को अपने पति विक्की जैन के साथ देखा जा रहा है। शो में जाने से पहले यह दोनों दर्शकों के फेवरेट कपल थे और उनके अंदर जाने की बात सुनकर फैंस काफी खुश हुए थे। हालांकि अंदर जाने के बाद जो दिखाई दे रहा है वह बिल्कुल अलग लग रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी जो शानदार केमिस्ट्री दिखाई देती थी रियल जिंदगी में वह बिल्कुल भी नहीं नजर आ रही है। असल जिंदगी में इन दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर मतभेद है और घर में कई बार एक दूसरे से बुरी तरह से लड़ चुके हैं। अब एक बार फिर बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा हुआ है जिससे यह सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं।

Also read : अंकिता लोखंडे ने रचाई दूसरी बार शादी, पिंक कलर की साड़ी में पति संग दिए किलर पोज: Ankita Lokhande Married Again

आपको बता दे की विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की अरुण और अभिषेक के साथ किसी बात पर बहस होती है। इसके बाद ही चारों दिमाग के मकान में होते हैं और यहां पर अभिषेक और विक्की आपस में बहस कर रहे होते हैं। यहां पर अंकिता लोखंडे बीच में बोलने लगती हैं। विक्की उन्हें बोलने से मना करते हैं लेकिन वह नहीं मानते तभी विक्की जैन को गुस्सा आ जाता है और वह कंबल झटकते हुए अपनी पत्नी को हाथ दिखा देते हैं। उनका यह व्यवहार देखकर अंकित कुछ देर के लिए हैरान हो जाती हैं। अरुण और अभिषेक यह देखकर आवाज उठाते हैं तो विक्की को टारगेट करने लगते हैं।

विक्की पर फूटा लोगों का गुस्सा

बिग बॉस हाउस में इतना बड़ा ड्रामा होने के बावजूद भी अंकिता लोखंडे को अपने पति का सपोर्ट करते हुए देखा गया जिसकी वजह से लोगों की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही विक्की के व्यवहार ने लोगों को हैरान भी कर दिया है और सोशल मीडिया लोगों ने बुरी तरह से लताड़ते दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि विक्की ने अपनी पत्नी पर हाथ उठाया यह बहुत ही शर्मनाक बात है। एक ने कहा विक्की अपनी पत्नी को नेशनल टीवी पर चांटा मारने वाले थे यह बिल्कुल भी सही नहीं है। कुछ लोगों का यह कहना है कि जब वह नेशनल टीवी पर ऐसा कर सकता है तो घर पर क्या करता होगा।

अंकिता ने किया सपोर्ट

विक्की जैन की हरकत को देखकर अंकिता पहले तो खुद भी शॉक्ड रह जाती हैं। लेकिन बाद में जाकर वह विक्की को समझाती हैं और बोलती हैं कि उन्हें थोड़ा गुस्से को काबू करने की जरूरत है क्योंकि अब इसका मुद्दा बनाया जाएगा। यहां पर वह अभिषेक का नाम लिए बिना विक्की को याद दिलाते हैं कि जो लोग अपनी गर्लफ्रेंड पर हाथ उठाते हैं। उन्हें कार से धकेलते हैं उन्हें पति-पत्नी के रिश्ते के बीच नहीं बोलना चाहिए।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...