Ankita Lokhande Married Again: इन दिनों एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को काफी खुश देखा जा रहा है। एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ दूसरी बार शादी रचाई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखकर फैंस भी काफी इंप्रेस दिखाई दे रहे हैं।
अंकिता ने रचाई दूसरी शादी
पवित्र रिश्ता से घर-घर में पहचान हासिल करने वाली अंकिता लोखंडे हमेशा ही फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें कोई ना कोई अपडेट शेयर करते हुए देखा जाता है। उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और फैंस उनपर जमकर प्यार लुटाते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने पति विक्की जैन के साथ एक रोमांटिक फोटो शूट कराया है जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।
पिंक कलर की साड़ी छाई अंकिता
टीवी से लेकर फिल्मों तक दमदार एक्टिंग के जरिए अंकिता लोखंडे ने लाखों फैंस बनाए हैं। उनके लेटेस्ट लुक की बात करें तो वह पिंक कलर की शिमरी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। हैवी डायमंड नेकलेस के साथ उन्हें अपने पति के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। विक्की जैन ने भी फॉर्मल कपड़े पहने हुए हैं और कपल की केमिस्ट्री शानदार है।
शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा हमने फिर से शादी कर ली। पिंक कलर की इस शानदार साड़ी में अंकित ने न्यूड मेकअप कर रखा है और उनके पति घुटनों पर बैठकर उनका हाथ चूमते दिखाई दे रहे हैं।
अंकिता ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा मैंने एक सितारे से ख्वाहिश मांगी थी और मिलकर देखा तो पीछे तुम खड़े थे मिस्टर जे। बता दें कि कपल ने साल 2021 में एक दूसरे से शादी की थी, विक्की जैन एक बिजनेसमैन हैं।