Dried Rose Flower Uses: गुलाब एक ऐसा फूल है जो लगभग सभी को पसंद होता है। गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक होता है। इस फूल का उपयोग पूजा से लेकर घर की साज सजावट में किया जाता है। वहीं कुछ लोग इसका उपयोग स्किन केयर के लिए भी करते हैं। लेकिन जब भी फूल सूख जाता है तो इसे फेंक दिया जाता है। क्या आप जानते हैं गुलाब के फूल की सूखी पंखुड़ियां का भी कई प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है अगर नहीं तो चलिए इस लेख के द्वारा समझते हैं कि गुलाब के फूलों की सूखी पंखुड़ियां को किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
Also read : गुलाब की पंखुड़ियों का बनाएं फेस पैक और पाएं गुलाब जैसी सॉफ्ट स्किन
सुखी पंखुड़ियां से बनाएं परफ्यूम

गुलाब के फूल की खुशबू किसे पसंद नहीं होती हर कोई इसकी खुशबू पर मर मिटता है। गुलाब की सूखी पंखुड़ियां को फेंकने की वजह इससे आप नेचुरल और खुशबूदार परफ्यूम बना सकते हैं। परफ्यूम बनाने के लिए गुलाब की पत्तियों को अच्छी तरह से पीस लें और फिर उसमें एसेंशियल ऑयल मिला लें। इस तरह परफ्यूम बनकर तैयार हो चुका है अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुलाबी होठों के लिए करें यह काम

अगर आप काले, बेजान और रूखे-सूखे होठों से परेशान है तो ऐसे में आप गुलाब की पंखुड़ियां से होठों के लिए लिप बाम बना सकते हैं। लिप बाम बनाने के लिए पहले गुलाब की पंखुड़ियां का पाउडर बनाएं, उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं और फिर इसे लिप बाम की तरह अपने होठों पर लगाएं। इससे आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे।
घर की साज-सजावट के लिए करें इस्तेमाल

गुलाब की सूखी पंखुड़ियां को फेंकने की वजह आप घर की साज-सजावट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सजाने के लिए आप कांच की बोतल या फिर बाउल में सुखी पंखुड़ियां में थोड़ा सा पानी मिलाकर शो पीस की तरह अपने ड्राइंग रूम में सजा सकते हैं। यह दिखने में बहुत सुंदर और आकर्षित लगता है।
त्वचा को चमकदार बनाने के लिए करें इस्तेमाल

गुलाब की सूखी पंखुड़ियों से त्वचा को निखारा जा सकता है। गुलाब की सूखी पंखुड़ियों को थोड़ी देर कच्चे दूध में डूबा कर रखें। इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने से चेहरा चमकदार बनता है। 10 से 15 मिनट इस चेहरे पर लगा रहने दें। फिर समय पूरा होने के बाद चेहरा साफ कर लें। इससे त्वचा खिली-खिली नजर आएगी।
