Kartik Aaryan
Kartik Aaryan

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन का लगता है कि फिलहाल समय बहुत अच्छा चल रहा है। धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फिल्म में उनके होने की घोषणा करन जौहर की ओर से औपचारिक रुप से कर दी गई है। करन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह पोस्ट शेअर की है। जहां उन्हें एक ओर कार्तिक आर्यन को बधाई दी है तो दूसरी ओर अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी है। फिलहाल फिल्म का टाइटल नहीं बताया गया है लेकिन इसकी रिलीज की घोषणा कर दी गई है। यह 15 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। करन एकता कपूर की कंपनी के साथ कॉलेबरेशन में इस फिल्म को बनाएंगे। फिल्म का डायरेक्शन संदीप मोदी के जिम्मे रहेगा।

क्या लिखा पोस्ट में

पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “एक खास दिन पर कुछ खास न्यूज के साथ आज की शुरुआत करते हैं। हम एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस कहानी के लिए हीरो के रूप में र्कीतिक आर्यन की घोषणा करते हुए खुद को उत्साहित महसूस कर रहा हूं। यह फिल्म जो 15 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। कार्तिक, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं…हमारा सहयोग यहां से और मजबूत होता जाए और बड़े पर्दे हम और आप ऐसे ही जादू बिखेरते रहें।” वहीं इस मैसेज में ही खास तौर से एकता कपूर को संबाधित करते हुए उन्होंने लिखा कि आपका दोस्त होना एक अच्छी बात है और उम्मीद करते हैं कि आपके साथ काम करके और भी अच्छा लगेगा।

हो गया दोस्ताना

अपने पुराने मतभेद भुलाकर कार्तिकि और करन एक-दूसरे के साथ हैं। साल 2021 में इन दोनों के बीच में मतभेद की खबरें सामने आई थीं। बताया गया था कि दोस्ताना 2 से करन ने कार्तिक को उनके अनप्रोफेशनल एटीट्यूट की वजह से प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया था। लेकिन अब दोनों एक नए प्रोजेक्ट में फिर से साथ होंगे। नए प्रोजेक्ट से एक नया दोस्ताना हो चुका है। फैंस अभी से एक्साइटेड हैं और उम्मीद कर रहे हें कि उन्हें कुछ खास देखने को मिलेगा।