पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का पूरी दुनिया में हर कोई दीवाना है। फैंस ऐश्वर्या राय की एक झलक देखने के लिए तरस जाते हैं। वही हर कोई उनकी सुंदरता पर भी फिदा है और हो भी क्यों ना आखिर वह इतनी खूबसूरत जो है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती ही रहती है भले ही वह अभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूर है। लेकिन उसके बावजूद भी उनकी चर्चा हर जगह होती है और इसकी सिर्फ एक ही वजह है उनकी खूबसूरती।

दरअसल, वह हर बार ही अपने हुस्न से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। फिर चाहे वो कोई फिल्म हो या फिर कोई फैशन फेस्टिवल हर किसी में वह अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर ही देती है। वहीं हर कोई ऐश्वया राय जैसा बनना चाहता है। दरअसल, हर समय फैशनेबल नजर आने के लिए बहुत सारी लड़कियां एक्ट्रेस को कॉपी करती नजर आती है। जिसकी वजह से वह और भी खूबसूरत और स्टाइलिश दिख सके। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाती है। इसलिए आज हम आपको बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के कुछ ऑउटफिट फंडे बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते है –

ऐश्वर्या के ऑउटफिट के बारे में बात करें तो वह किसी भी आउटफिट को आसानी से कैरी करती है। गाउन से लेकर साड़ियों तक वह हर आउटफिट में कमाल लगती है। वह हर समय अपने ऑउटफिट के लिए नए नए एक्सपेरिमेंट करती है और उन सबमें वह बेहद खूबसूरत लगती है। वहीं हर लड़की बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे ऑउटफिट पहनने के लिए ट्राय करना चाहती है और करती भी है लेकिन वह उनके जैसी नहीं दिख पाती है। क्योंकि हर लड़की का बॉडी टाइप अलग होता है। इसलिए अगर आप किसी की देखा-देखी खुद को स्टाइल करती हैं तो हो सकता है कि इससे आपको वह लुक मिले ही नहीं, जिसकी आपने उम्मीद करती हो।

ऐश्वर्या के इन लुक्स को आप भी  करें ट्राय –

सिंडरेला लुक –

अगर आपको भी किसी एक्ट्रेस जैसा दिखना है तो इसके लिए आपको थोड़ा सा सेंसेबल होना पड़ेगा। जैसा की आप सभी को पता है अभी गाउन का फैशन सबसे ज्यादा चल रहा है और लड़कियां स फैशन को काफी पसंद कर रही है। वहीं बॉलीवुड में भी इसका क्रेज काफी ज्यादा है ऐश्वर्या राय से लेकर दीपिका पदुकोण तक हैवी गाउन कैरी करना पसंद करती है। लेकिन यदि आपको हैवी गाउन पसंद नहीं है तो आप सिंपल गाउन पहन सकती है। वो भी मार्केट में उपलब्ध है। इस ड्रेस को आप आसानी से किसी भी पार्टी या फंक्शन में कैरी कर सकती है।

साड़ी लुक –

वहीं ऐश्वर्या राय को साड़ी पहनना बेहद पसंद है वह पार्टिज में साड़ी पहनती हुई नजर आती है। वैसे तो ऐश्वर्या राय कुछ भी फैशन को अपनाने में पीछे नहीं हटती वह हर तरह के फैशन को कैरी करना पसंद करती है। आज हम आपको उनका साड़ी लुक बताने जा रहे है जिसे आप इस तस्वीर में देख सकते हैं। ऐश्वर्या इस तस्वीर में रेड सिल्क साड़ी पहनी नजर आ रही हैं। इस साड़ी पर थ्रेड से बनी बॉर्डर लगी हुई है। ऐश्वर्या ने इसके साथ कुंदन के ईयररिंग्स पहने हुए है और बालों में जूड़ा लगाया है। इस तरह से भारतीय लुक को कैरी करना और उसमें इतना ही हसीन दिखना सबके बस की बात नहीं है। लेकिन अगर आप उनका ये लुक ट्राय करना चाहती है तो एक बार इस बारे में सोच सकती है। ये आपके ऊपर एक दम सूट कर सकता है।

ऐलिगेंट लुक –

ऐश्वर्या इस लुक में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के साथ ही बहुत ऐलिगेंट नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में देख सकते हैं उनका ड्रेस में स्ट्रेट कट एक लाइन लहंगा और स्वीटहार्ट नेकलाइन का ब्लाउज उनके लुक में ग्लैमर लुक दे रहा है। इसके साथ ही मल्टीलेयर डायमंड नेकलेस और लॉन्ग दुपट्टा उन्हें रॉयल लुक दे रहे हैं। अगर आपको भी ऐश्वर्या राय का ये लुक पसंद आया है तो आप भी उनकी तरह सज कर ऐलिगेंट दीख सकती है। अगर आप इतना महंगा लेहंगा एफर्ट नहीं कर सकती है तो इसके जैसा ही कुछ दूसरा लुक आप ट्राय कर सकती है आपके ऊपर बेहद सूट करेगा।

ग्लैमर लुक –

ऐश्वर्या राय हमेशा ही ग्लैमर लुक में फैंस का दिल जीत लेती है। फिर चाहे वह जीन्स टॉप पहने या फिर कोई हॉट ड्रेस वह दोनों में ही बेहद खूबसूरत नजर आती है।  इस तस्वीर में जो ऐश्वर्या का लुक है वह हर किसी को भा रहा है। इस तस्वीर में ब्लू जींस, टॉप, रेड ऐंड ट्रांसपैरंट कोट और रेड हाई हील्स पहनी ऐश्वर्या का यह लुक एकदम किलर है। आप भी इस लुक को ट्राय कर ग्लैमरस दिख सकती है।

ट्रडिशनल लुक –

ऐश्वर्या राय का ये ट्रेडिशनल लुक सभी को भा रहा है। इस फोटो में वह रेड शरारा, कुर्ता और चुन्नी पहनी दिख रही हैं। इस ड्रेस की सुन्नी पर सिल्वर वर्क किया गया है। इस तस्वीर में वह बेहद खुबसुरत लग रही है। ऐसे आप भी किसी पार्टी का फंक्शन में ऐसा लुक एक बार जरूर
ट्राय कर सकती है।

यह भी पढ़े

ऐसी लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीती है एक्ट्रेस अर्चना सिंह, देखें उनके आलीशान बंगले की तस्वीरें