90s की फिल्मों की एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर आज भी अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश फैशन से लोगों का दिल जीत लेती है। 45 की उम्र में आज भी 25 की दिखने वाली उर्मिला अपने आप को बहुत ज्यादा फिट और फैशनेबल रखती है। कोई भी फेस्टिवल हो या फिर पार्टी हो उनका आउटफिट हर किसी को बेहद पसंद आता है। आपको बता दें, उर्मिला फिल्म रंगीला से फेमस हुई है। रंगीला से इनकी छवि एक बोल्ड, बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस की बन गई। उसके बाद से ही हर कोई इनका दीवाना है साथ ही इनके फैशन का भी दीवाना है।

 उर्मिला आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर ऐसी कई सारी तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें वह काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी दिख रही है। आज हम आपको उर्मिला के कुछ ऐसे स्टाइलिश और फैशन टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी ट्राय कर सकती है। उर्मिला मातोंडकर के ये लुक आपको खूबसूरत बनाने के साथ-साथ कम्फरटेबल रखने में भी मदद करेगा। तो चलिए जानते है –

उर्मिला के ये ऑउटफिट बन सकते है आपके फेवरेट –

1 चेक पैटर्न ड्रेस –

अगर आप रोजाना एक जैसे फैशन को ट्राय कर कर के थक गई है तो आज आप उर्मिला के इस चेक पैटर्न ड्रेस को ट्राय कर सकती है। ये बेहद ही सिंपल और गॉर्जियस लुक देगी। अगर आप फैशन में रहना चाहती है और कम्फर्टेबल कपड़े पहनना चाहती है तो आप इस स्टाइलिश ड्रेस को जरूर ट्राय करें। इसमें आप खूबसरत  दिखने के साथ साथ स्टाइलिश भी दिखेगी एक दम उर्मिला की तरह। देखें ड्रेस की तस्वीर –

2 फ्रिल पैटर्न –

जैसा की आप सभी जानती है आज कल फ्रिल पैटर्न स्टाइल काफी ज्यादा चल रही है। उर्मिला को भी फ्रिल पैटर्न स्टाइल की ड्रेस पहनना बेहद पसंद है। वह इन ड्रेस में काफी ज्यादा खूबसूरत दिखने के साथ साथ स्टाइलिश भी दिखती है। आप भी फ्रिल पैटर्न स्टाइल को अलग अलग लुक देकर ट्राय कर सकती है। उर्मिला की इन तस्वीरों को देखा कर आप ड्रेस का स्टाइल कॉपी कर सकती है।

3  प्रिंटेड पैटर्न कुर्ता और शरारा –

आप किसी वेडिंग या पार्टी के लिए ड्रेस ढूंढ रही है या फिर बनवाना चाहती है तो आप उर्मिला का प्रिंट पैटर्न कुर्ता और शरारा ट्राय कर सकती है। इसमें आप बिलकुल एलिगेंट लगेगी। हर कोई आपकी तरफ आकर्षित हो सकता है। ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा। पीच कलर के कुर्ते के साथ पीच कलर का शरारा आपके लुक को बेहतरीन बना सकता है। इसके साथ आप सिर्फ एयरिंग्स पहन ले। बेहद खूबसूरत लगेंगी।

4 पीच लहंगा –

अगर आप लेहंगा पहनने की शॉकिंग है और आप किसी पार्टी के लिए लेहंगा ढूंढ रही है तो आपके लिए पीच कलर का लेहंगा बेहद इंट्रेस्टिंग बन सकता है। ये आपके लिए एक परफेक्ट लुक देने के साथ ही साथ आपको एक स्टाइलिश लुक भी देगा। सिंपल पीच और गोल्डन के पैटर्न वाले लहंगे के साथ गोल्डन इयरिंग्स आपके लिए एक परफेक्ट औप्शन हैं। इसे जरूर ट्राय करें।

5 बनारसी साड़ी –

इन दिनों आप ओल्ड फैशन से बोर हो गई है और कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो आप बनारसी साड़ी ट्राय कर सकती है। उर्मिला की ग्रीन और रेड के कौम्बिनेशन वाली बनारसी साड़ी आपके लुक के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। इसके साथ ही गोल्डन कलर के इयरिंग्स बेहद सूट करेंगे। लेकिन आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ग्रीन कलर के साथ कुंदन की ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं। ये आपके  लिए एक परफेक्ट लुक देगा।