सामग्री :

  • बेसन 1 बड़ी कटोरी,
  • तेल 2 बड़े चम्मच,
  • मिर्ची पाउडर आधा छोटा चम्मच,
  • हल्दी पाउडर आधा छोटा चम्मच,
  • हींग आधा छोटा चम्मच,
  • गरम मसाला आधा छोटा चम्मच,
  • सौंफ आधा छोटा चम्मच,
  • नमक स्वादानुसार।

पकौड़ी बनाने की विधि :

  1. एक बाउल में बेसन लेकर उसमें सभी मसाले डालकर पानी मिला कर मोटा घोल तैयार कर लें।
  2. फिर कड़ाही में तेल गरम करें,
  3. उसमें छोटे-छोटे आकार की पकौडिय़ां तल लें।

पकौड़ी की सब्जी बनाने की सामग्री :

  • तैयार की हुई पकौडिय़ां,
  • तेल 1 बड़ा चम्मच,
  • मिर्ची पाउडर 1 छोटा चम्मच,
  • धनिया पाउडर 1 छोटा चम्मच,
  • हल्दी पाउडर आधा छोटा चम्मच,
  • हींग आधा छोटा चम्मच,
  • गरम मसाला आधा छोटा चम्मच राई आधा छोटा चम्मच,
  • जीरा आधा छोटा चम्मच अमचूर पाउडर 1 छोटा चम्मच,
  • दही 1 छोटी कटोरी,
  • दूध की मलाई आधा कटोरी,
  • पानी 1 कटोरी।

पकौड़ी की सब्जी बनाने की सामग्री :

  1. सबसे पहले जीरा, राई छोड़कर सभी मसाले दही में मिला लीजिए।
  2. ध्यान रहे दही में गांठे न रहें।
  3. अब गैस स्टोव पर कड़ाही चढ़ाकर उसमें एक बड़ा चम्मच तेल डालें।
  4. तेल गरम होने पर उसमें हींग, जीरा, राई डाल दें।
  5. चटकने पर उसमें दही मसालों का घोल डाल दें।
  6. अब घोल में एक कटोरी पानी डाल कर उबाल लें।
  7. जब घोल उबल जाए तो उसमें पकौडिय़ां डाल दें,
  8. साथ ही मलाई फेंट कर मिला दें।
  9. सब्जी को धीमा आंच में उबाल कर जल्दी गैस स्टोव से उतार लें नहीं तो पकौडिय़ां गल जाएंगी, सब्जी तैयार है।