इस बार त्यौहार पर उंगलियों पर बनाएं ऐसे मेहंदी के डिजाइन: Fingers Mehndi Designs

इस तरह की मेहंदी के डिजाइन उंगलियों के लिए होते हैं बेहद खास : Mehndi designs

आपने अक्सर ही देखा होगा की मेहंदी में बहुत सारे डिजाइन होते हैं लेकिन अक्सर हाथ के आकार और साइज के हिसाब से मेहंदी लगाने में हम बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं और समझ नहीं आता है कि किस तरह की डिजाइन का चुनाव करें।

Fingers Mehndi Designs: जब मेहंदी लगाने बैठते हैं तब हम अक्सर यही सोचते हैं की उंगलियों के लिए कौन से डिजाइन लगाए या कौन से डिजाइन बेहतर होते हैं जिससे हमारी मेहंदी और भी ज्यादा खूबसूरत लगे। कोई भी तीज-त्यौहार हो या शादी फंक्शन हो सभी लोग मेहंदी लगाना जरूर पसंद करते हैं और मेहंदी को शुभ भी माना जाता है। आपने अक्सर ही देखा होगा की मेहंदी में बहुत सारे डिजाइन होते हैं लेकिन अक्सर हाथ के आकार और साइज के हिसाब से मेहंदी लगाने में हम बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं और समझ नहीं आता है कि किस तरह की डिजाइन का चुनाव करें।

अगर आपकी उंगलियां छोटी है और आपको यह समझ नहीं आता है कि आपको किस तरह के डिजाइन उंगलियों पर लगाने चाहिए तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डिजाइन लेकर आए हैं जो छोटी उंगलियों पर बहुत ही ज्यादा खास लगते हैं।

मेहंदी का डिजाइन रहता है बेस्ट

Fingers Mehndi Designs
Fingers Mehndi Designs 1

मेहंदी में मोर का डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप इस डिजाइन को उंगलियों पर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप बेल स्टाइल में मोर और उसके पंख को बना सकते हैं। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है परंतु यह ध्यान रहे की पंख बनाने के लिए आप बारीक डिजाईन ही बनाएं और इसे टूथपिक की मदद से फैला भी दे। इससे यह और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा। इसी के साथ आप इस तरह की बेल के अलावा टैटू भी बनवा सकते हैं।

फ्लोरल पैटर्न

Flower Pattern Fingers Mehndi Designs

अगर आप मॉडर्न और यूनीक स्टाइल की मेहंदी लगाना ज्यादा पसंद करती है तो इस तरह की रिंग फिंगर पर फूल पत्ती या बेल का डिजाइन बनाकर अपनी मेहंदी को पूरा कर सकते हैं। इसी के साथ इसे हाथों के साइड तक ले जाकर बॉर्डर भी बनाएं। इससे मेहंदी और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है। यह आपकी मेहंदी को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना देती है। रिंग का डिजाइन आप छोटा ही रखें ताकि आपकी उंगली और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आए।

पत्तियों के डिजाइन

Leaves Fingers Mehndi Designs

अगर आप उंगलियों पर एक ही प्रकार का डिजाइन बनाना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि आपकी उंगलियां लंबी नजर आए तो इसके लिए उंगलियों के बीच में लकीर खींचकर डिजाइन बना सकते हैं और इसे आकर्षक बनाने के लिए फूल या पत्ती भी बनवाये यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।

जाली वाला पैटर्न

Fingers Mehndi Designs

हाथ फूल की तरह अगर आप मेहंदी लगाना चाहते हैं तो इस तरह से जाली बनाकर नीचे की ओर अपनी पसंद का कोई भी बारीक डिजाइन बना सकते हैं। इस तरह की हाथ फूल मेहंदी डिजाइन एक से ज्यादा उंगलियों पर भी बनाई जा सकती है लेकिन ध्यान रहे कि इस तरह का डिजाइन सभी पर ना बनाएं क्योंकि सभी उंगलियों पर इस तरह का डिजाइन ज्यादा अच्छा नहीं लगेगा।

सिम्पल लुक के लिए

Simple Fingers Mehndi Designs

अगर आपको सिंपल और सोबर डिजाइन लगाना ज्यादा पसंद है तो आप केवल इस तरह से बारीक डिजाईन वाली रिंग स्टाइल मेहंदी केवल बीच वाली उंगली पर भी बना सकते हैं। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक लगता है। इस डिजाइन के लिए आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकते हैं और अपनी मेहंदी में चार चांद लगा सकते हैं।

इस तरह के डिजाइन छोटी उंगलियों के लिए बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। यह लगाने में और भी ज्यादा आसान होते हैं। आप भी इस तरह के डिजाइन एक बार जरूर ट्राई करें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...