Whatsapp New Feature: वाट्सऐप एक बार फिर हाजिर है अपने नए फीचर के साथ, जो खासतौर पर ग्रुप मेंबर के लिए है। मेटा स्वामित्व वाला ऐप वाट्सऐप ग्रुप के लिए हिस्ट्री फीचर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर ‘Recent History Sharing’ है, जो एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर ग्रुप में शामिल होने वाले मेंबर्स के लिए तैयार किया जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद, नए ग्रुप मेंबर ग्रुप के बीते 24 घंटे की चैट को पढ़ पाएंगे। ये नया फीचर कैसे काम करेगा, चलिए जानते हैं-
ग्रुप एडमिन के हाथ में होगा फीचर का कंट्रोल

फिलहाल वाट्सऐप के मौजूदा वर्जन में अगर कोई नया व्यक्ति किसी पुराने ग्रुप में शामिल होता है तो वह ग्रुप की पिछली चैट को नहीं पढ़ सकता। लेकिन Recent History Sharing फीचर आने के बाद ग्रुप में शामिल होने वाला मेंबर ग्रुप की बीते 24 घंटे की चैट को पढ़ पाने में समर्थ होगा। हालांकि फीचर के आने के बाद फीचर का कंट्रोल ग्रुप एडमिन के हाथ में होगा।
ये फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है, ऐसे में वाट्सऐप के अगले वर्जन में इसके शामिल होने की संभावना है। इस फीचर की मदद से ग्रुप में शमिल हुए नए मेंबर को बातचीत करने में आसानी होगी। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यूजर किसी ग्रुप में शामिल हुआ है तो वह पुरानी चैट पढ़कर आगे बातचीत करने में पहल कर पाएगा।
लगातार नए फीचर ला रहा है व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए बीते दिनों से लगातार नए-नए फीचर रोलआउट कर रहा है। स्क्रीन शेयरिंग फीचर, एचडी फोटो शेयरिंग फीचर लॉन्च करने के बाद व्हाट्सऐप एडिट मीडिया कैप्शन फीचर लेकर आया, यूजर को अपने सेंड मैसेज को एडिट करने की अनुमति देगा।
