बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और सिंगर आदित्य नारायण इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। नेहा ‘इंडियन आइडल 11’ की जज बनी हुई हैं और वहीं आदित्य शो को होस्ट कर रहे हैं।
शो में दोनों आजकल खूब हाईलाइट हो रहे हैं और इसकी वजह है दोनों की ‘शादी’। जी हां, पिछले कुछ समय से शो में दोनों की शादी की चर्चा चल रही है। अब आने वाले एपिसोड में आप नेहा और आदित्य को रोमांटिक डांस करता दिखेंगे।
दरअसल, इस वीकेंड कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी फिल्म ‘लव आज कल’ के प्रमोशन के लिए आएंगे। इस दौरान नेहा और आदित्य की बैचलर पार्टी भी शो में होगी। इस पार्टी में आदित्य और नेहा रोमांटिक डांस करते नजर आएंगे। वहीं आदित्य इस खास मौके पर नेहा को लाल रंग की चुन्नी पहनाते नजर आएंगे।
बता दें लंबे समय से शो में दिखाया जा रहा है कि नेहा और आदित्य 14 फरवरी को शादी करने वाले हैं और ऐसे में बीच-बीच में यह सब देखकर सभी सोच रहे हैं कि कार्तिक और नेहा सच में शादी करने वाले हैं। लेकिन आपको बता दें यह सब मज़ाक के तौर पर किया जा रहा है। नेहा-आदित्य के बीच यह सब नौक-छोक देखना दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
