Swatantrya Veer Savarkar: अपने फैंस को एक्टिंग के जरिए बांधने वाले रणदीप हुड्डा की आने वाली फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का उनके फैंस को काफी समय से इंतजार था। एक एक्टर के साथ उनके फैंस उन्हें डायरेक्टर के तौर पर भी इस फिल्म में देखेंगे। जब भी कोई मुल्क आजाद होता है तो उसे आजाद करवाने में बहुत से अनसंग हीरोज की भूमिका अहम होती है।
स्वातंत्र्य वीर सावरकर भी इस आजादी की लड़ाई के ऐसे ही नायक हैं। स्वतंत्रता के लिए उनका योगदान और उनकी कहानी स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म में देखने को मिलेगा। खास बात है कि इसका ट्रेलर उनकी 140 वीं जयंती पर रिलीज हुआ। इस फिल्म को आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है। दर्शकों को रणदीप हुड्डा के साथ इस फिल्म का इंतजार है। इसका ट्रेलर ही रोंगटे खड़े कर देने वाला है। टीजर की शुरुआत वीर सावरकर बने रणदीप हुड्डा से होती है। इसमें आपको आग ही आ नजर आती है। आपको बता दें कि ये फिल्म वीर सावरकर की जिंदगी पर आधारित है जिनका पूरा नाम विनायक दामोदर सावरकर था।
क्या है टीज़र में खास
लगता है कि यह फिल्म बहुत ही रोमांचक रहने वाली है और शायद बहुत से सवाल हमारे जेहन में लाकर खड़े करेगी। ट्रेलर में रणदीप हुड्डा कहते हैं कि आजादी की लड़ाई 90 साल चली. पर ये लड़ाई सिर्फ कुछ ही लोगों ने लड़ी थी। बाकी सब तो सत्ता के भूखे थे. गांधी जी बुरे नहीं थे, लेकिन अगर वो अपनी अहिंसावादी सोच पर अड़े नहीं रहते तो भारत 35 साल पहले ही आजाद हो जाता.’ इसके बाद आपके सामने बेड़ियों में बंधे रणदीप हुड्डा आते हैं। सावरकर बने रणदीप का चेहरा आपको नजर नहीं आता लेकिन वह अपनी आवाज से ही अपने मोहपोश में आपको बांधने में कामयाब हैं।
रोल के लिए की कड़ी मेहनत
रणदीप हुड्डा वो अभिनेता है जो अपने किरदार में जान डालने में माहिर है। टीजर में उनके लुक को देखकर ही सहज इस बात को समझा जा सकता है। वह अपने सोशल मीडिया पर अपने लुक को लेकर फोटोग्राफ डालते भी रहे हैं। सावरकर के रोल के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। उनका लुक और बॉडी ट्रांसफार्मेशन हैरान कर देने वाला है। इस रोल के लिए उन्होंने 26 किलो वजन घटाया है। इसका टीजर ही जारी किया गया है यह कब रिलीज होगी इस बारे में फिलहाल नहीं बताया गया है।
