मात्र 20 रुपए में बनाएं घर पर स्वादिष्ट केक: Cake Recipe
Cake Recipe

मात्र 20 रुपये में बनाएं घर पर स्वादिष्ट केक

केक खाना सभी को पंसद होता है। ज्यादातर लोगों को चॉक्लेट वाला केक ही पंसद होता है। साधारण दिनों में बाजार से केक खरीदना काफी मंहगा पड़ता है। इसलिए लोग सिर्फ बर्थडे या एनिवर्सरी पर ही खरीदरकर केक खा पाते है। इसलिए आज हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए। अब आपको केक खरीदने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेंगी।

Cake Recipe: केक खाना सभी को पंसद होता है। ज्यादातर लोगों को चॉक्लेट वाला केक ही पंसद होता है। साधारण दिनों में बाजार से केक खरीदना काफी महंगा पड़ता है। इसलिए लोग सिर्फ बर्थडे या एनिवर्सरी पर ही खरीदरकर केक खा पाते है। इसलिए आज हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए। अब आपको केक खरीदने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप घर बैठे चॉक्लेट केक बड़ी आसानी से बनाकर खा सकते है। चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको मात्र 20 रूपये में केक बनाना बताएं। इस चॉकलेट केक के लिए आपको मात्र 20 रूपये खर्च करने पड़ेगे और आपका स्वादिष्ट केक बनकर तैयार हो जाएगा।

सामग्री

  • 10 रूपये का बिस्किट
  • 10 रूपये का ईनो
  • कुल खर्च 20 रूपये

केक बनाने की विधि

Cake Recipe
Cake Recipe and Ingredients
  • मात्र 20 रूपये में केक बनाने के लिए सबसे पहले 10 रूपये का बिस्किट खरीद लें। बिस्किट चॉकलेट का हो तो केक ज्यादा स्वादिष्ट बनेगा। लेकिन आपके पास बिस्किट चॉकलेट और बिना चॉकलेट दोनों से ही बना सकते है। अब आप बिस्किट को मिक्सर ग्राइंडर में डालें।
  • अब मिक्सर ग्राइंडर बिस्किट और चीनी को डालकर बारीक पीस लें। अब पीसी हुई बिस्किट और चीनी को एक बाउल में निकाल लें। चीनी सभी के घर में मौजूद होती है,तो आपको खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेंगी। अब पीसी हुई सामग्री में एक कप दूध मिला लें। दूध भी सभी के घर में मौजूद होता है। तो इसे भी आपको खरीदने की जरूरत नही पड़ेंगी।
  • अब सभी चीजों को मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रहें की केक का पेस्ट पतला ना हो। केक का पेस्ट गाढ़ा रखना है। अब इस मिश्रण में ईनो को डाल दें और 10 से 20 मिनट के लिए रेस्ट के लिए रख दें।

केक पकाने की विधि

  • केक को पकाने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है। आप चाहे तो प्रेशर कुकर में भी केक को पका सकते है। अगर प्रेशर कुकर में नहीं पकाना चाहते है तो आप माईक्रोवेव का भी इस्तेमाल कर सकते है। प्रेशर कुकर में पकाने के लिए उसमें पहले रेत डाल लें। अब एक गोल बर्तन लें। उस तेल या घी से ग्रीस कर लें और उसमें केक का पेस्ट डाल दें। अब प्रेशर कुकर में केक को 5 से 10 मिनट तक धीमी आंच पर ढक कर पका लें। आपका केक खाने के लिए तैयार है।
  • वहीं अगर आप माईक्रोवेव में केक को पकाना चाहते है, तो आप सबसे पहले माईक्रोवेव को प्री हिट कर लें। अब एक बाउल को ग्रीस कर लें। उसमें केक का मिश्रण डालकर माईक्रोवेव में रख दें। 5 से 10 मिनट तक पकने के बाद आपका केक तैयार हो जाएंगा।