Celebrity Threat: लॉरेंस बिश्नोई के बाद एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें जोधपुर के किसी रॉकी भाई ने जाने से मारने की धमकी दी है। रॉकी ने पोलीस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। इसके बाद सलमान की सिक्योरिटी बढा दी गई है। सेलिब्रिटीज को धमकी मिलना और मारने की कोशिश करना ये पहली बार नहीं हो रहा है। इसके पहले भी कई सेलिब्रिटीज को धमकी मिल चुकी हैं। यहां तक की गुलशन कुमार और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ऐसे ही गैंगस्टर्स की गोलियों का शिकार भी बने। आज ऐसे ही कई सेलिब्रिटीज के बारे में बताते हैं जिनको इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।
Celebrity Threat: अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को साल 2013 में जान से मारने की धमकी मिली थी। अक्षय को लगभग दो साल तक धमकी भरे कॉल आते रहे। पोलीस में शिकायत कराने के बाद उन्हें सुरक्षा दी गई थी। बताया जाता है कि छोटा राजन के साथी रवि पुजारा ने उन्हें कॉल करवाया था। उस समय ये बात सामने आई की अक्षय के घर में काम करने वाली एक महिला को काम से निकाल दिया गया था। उसके बाद रवि पुजारा ने उन्हें कहा था कि तुमने बहुत बडी गलती कर दी है। इसके बाद अक्षय को धमकी भरे कॉल्स आना शुरू हो गए थे।
शाहरूख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान को हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान एक नोट मिला था। इस नोट में लिखा था ‘अगला नम्बर तुम्हारा है।’ खबरों की माने तो शाहरूख को ये धमकी अंडरवर्ल्ड की तरफ से मिली थी। उसके बाद शाहरूख ने अपनी सुरक्षा बढवा दी थी।
अरिजीत सिंह

सिंगर अरिजीत सिंह सिम्पल और सादगी से जीने वाले को भी धमकियों के खौफनाक दौर से गुजरना पडा है। खबरों के मुताबिक अरिजीत सिंह को अंडरवर्ल्ड की तरफ से धमकी के साथ 5 करोड रूपए की मांग की गई थी। अरिजीत ने इस बात की शिकायत तो पोलीस में की थी लेकिन एफआईआर लिखवाने से मना कर दिया था।
बोनी कपूर

फिल्म मेकर बोनी कपूर को भी 2013 में जान से मारने की धमकी मिली थी। एक अनजान कॉलर ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि बाद में पोलीस ने बताया कि कॉलर ने बोनी कपूर को उसके दो साथियों की गिरफ्तारी का जिम्मेदार बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
आमिर खान
आमिर खान का टीवी पर ‘सत्यमेव जयते’ शो आया था। इस शो के पहले सीजन के बाद आमिर को धमकी मिली थी। जिसके चलते उनकी सेक्योरिटी बढा दी गई थी। आमिर ने अपनी सेक्योरिटी के मद्देनजर बुलेटप्रूफ गाडी भी खरीद ली थी।
राकेश रौशन
एक्टर और निर्देशक राकेश रोशन को न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी गई बल्कि उनकी जान लेने की कोशिश भी की गई। उनकी फिल्म ‘कहो न प्यार है’ की रिलीज के बाद उनके ऑफिस पर दो लोगों ने गोलियां चलाईं। हालांकि इस घटना में उन्हें कुछ नहीं हुआ और वे सुरक्षित बच गए।
