Makeup Tips
Makeup Tips

DIY Eye Liner-काजल से आंखों की खूबसूरती पर चार चांद लग जाता है। लेकिन अब ज्यादा कजरारी और ज्यादा खूबसूरत आंखों के लिए आई लाइनर को मिस नहीं किया जा सकता। आजकल आंखों में आई लाइनर के फैशन को कोई भी अनदेखा नहीं करना चाहता। कॉलेज से लेकर बड़ी बड़ी पार्टियों तक में, यहां तक की डेली रूटीन में लड़कियों और महिलाओं के जीवन में आई लाइनर एक जरूरत बन चुका है। Eye Liner ना सिर्फ आंखों की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि उनको एक बढ़िया शेप और हाई लाइट भी करता है।

काले आई लाइनर के साथ कलर फुल आई लाइनर की डिमांड मार्केट में बेहद ज्यादा है। जिस वजह से इनकी कीमत भी ज्यादा होती है। बाहर मार्केट में बिकने वाले आई लाइनर में केमिकल्स भी होते हैं। जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिससे आंखों को साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ सकते हैं। इससे बचने के लिए आप कुछ खास टिप्स को फॉलो करके घर पर ही काले के साथ कलरफुल आई लाइनर बना सकती हैं।

घर पर आई लाइनर बनाने की टिप्स

कुमकुम

डीप रेड आई लाइनर
deep red eye liner from kumkum

डीप रेड आई लाइनर आंखों को ना सिर्फ बढ़िया शेप देता है। बल्कि क्लासी लुक भी देता है। ऐसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक छोटा चम्मच कुमकुम का पाउडर डालें। जिसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें। इस मिश्रण को जेल की तरह रखें। आपका डीप रेड आई लाइनर तैयार है। इसे ब्रश की मदद से लगाकर पार्टी में फ्लोंट करें।

कोको पाउडर

ब्राउन शेड आई लाइनर
brown shade eyeliner

काले आई लाइनर कि जगह अगर आपको कुछ ब्राउन शेड में आई लाइनर चाहिए, तो कोको पाउडर आपके काम आ सकता है। इसे तैयार करने एके लिए एक छोटी सी कटोरी लें। जिसमें एक छोटा चम्मच कोको पाउडर डालें। फिर उसमें पानी या गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर जेल जैसा मिश्रण तैयार कर लें। आपका ब्राउन शेड आई लाइनर तैयार है।

चुकंदर

कलर फुल आई लाइनर
Multi Colour Eyeliner

अगर आप फैशनेबल हैं और आपको कलर फुल आई लाइनर पसंद हैं तो आपको आई लाइनर का ये स्टाइल काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। इसके लिए चुकंदर के रस को छानकर एक कटोरी में रख लें। फिर उसमें ताज़ी एलोवेरा की पत्तियों के जेल निकालकर मिला लें। आपका परफेक्ट शेड आई लाइनर तैयार है।

यह भी पढ़ें: बदलना चाहती हैं किस्मत तो घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक ही नहीं और भी बातों का रखें ध्यान: Main Door Vastu

बादाम

नेचुरल ब्लैक आई लाइनर बनाने के लिए बादाम का इस्तेमाल अच्छा हो सकता है।  इसके लिए मोमबत्ती की मदद से बादाम को अच्छे से जलने दें और उसक ऊपर कोई प्लेट या कटोरी रख दें। फिर एक बटर नाइफ का इस्तेमाल करते हुए बादाम से निकलने वाले काले धुंए की परत को प्लेट से खुरचकर निकाल लें। इसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदे डालें और मिला लें। आपको नेचुरल आई लाइनर तैयार है।

तो कुछ इस तरह घर बैठे अपने मनपसंद रंग का आई लाइनर तैयार कर सकती हैं। जो नेचुरल हैं। इसके अलावा इनके क्या कुछ फायदे हो सकते हैं ये भी जान लेना चाहिए।

आई लाइनर से होने वाले फायदे

घर पर बने आई लाइनर को लगाने से आपको किसी तरह का आई इन्फेक्शन नहीं होगा
natural eyeliner has no side effects

• घर पर बने आई लाइनर को लगाने से आपको किसी तरह का आई इन्फेक्शन नहीं होगा।

• आंखों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को घर पर बने आई लाइनर से दूर किया जा सकता है।

• आंखों में जलन की समस्या से राहत मिल सकती है।

• हमारी आंखों की खूबसूरती को डबल करने में घर का बना आई लाइनर मददगार होता है।

• घर पर बने आई लाइनर बजट में होते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं होती।

अगर आप भी घर बैठे आई लाइनर बनाना चाहती हैं, तो हमारी बताई हुई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...