क्यों खरीदना चाहिए बिजली बचाने वाला पंखा: Energy Efficient Fan 
Energy Efficient Fan 

Energy Efficient Fan: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में बिना पंखा के काम भला कहां चलने वाला है? शायद यही वजह है कि अपने यहां हर घर में कम से कम एक पंखा तो जरूर होता है। सिर्फ यही नहीं, पंखा खरीदते समय हम लोग कई चीजों का ध्यान रखते हैं, जिसमें बिजली की खपत, पंखे की कीमत और डिजाइन शामिल है। डिजाइन इसलिए क्योंकि अब लोग अपने घर के डेकोर को ध्यान में रखते हुए पंखा खरीदने लगे हैं। ऐसे डिजाइन का पंखा खरीदते हैं, जो कमरे की दीवारों और वहां के इंटीरियर से मैच करता हो।

अपने देश के अधिकतर हिस्सों में पंखा करीब 8 से 10 महीने तक चलता है, ऐसे में बिजली की खपत का ध्यान रखना भी जरूरी हो जाता है, वरना बिजली का बिल मुंह बाए हर महीने घर के दरवाजे पर पड़ा मिलता है। सिर्फ यही नहीं, हमें कार्बन फुट प्रिन्ट को कम करने के लिहाज से भी जरूरी कदम उठाने चाहिए।

डिजाइन की बात भी की जाए, तो अब कई बेहतरीन डिजाइन में पंखे मिलने लगे हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए एनर्जी की बचत करने वाले पंखे यानी एनर्जी एफिशिएंट फैन की खरीदारी एक जरूरी कदम है। इस तरह से रेगुलर फैन की जगह एनर्जी एफिशिएंट फैन (Energy Efficient Fan) की खरीदारी करके हम न सिर्फ पर्यावरण के संरक्षण की ओर एक कदम उठाया पाएंगे बल्कि बिजली बिल में कटौती कर पाएंगे। आइए जानते हैं एनर्जी एफिशिएंट फैन के टॉप 4 फ़ायदों के बारे में। 

बिजली बिल में कटौती 

Energy Efficient Fan 
Energy Efficient Fan 

यदि आप बिजली बिल की बचत के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, तो यह जान लीजिए कि इसकी ओर बढ़ाने वाला पहला और अहम कदम एनर्जी एफिशिएंट फैन (Energy Efficient Fan) की खरीदारी है। आंकड़े बताते हैं कि हर घर में बिजली बिल में पंखे का योगदान करीब 25 प्रतिशत होता है। ऐसे में 3 स्टार या 5 स्टार एनर्जी की बचत करने वाले पंखे की खरीदारी से सालाना बिजली का बिल कम से कम प्रति पंखा 1500 रुपये कम हो सकता है। 

पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम 

अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए आपको छोटे-छोटे कदम लेने की जरूरत है। सही दिशा में उठाया गया आपका एक कदम बहुत है। इस लिहाज से भी रेगुलर पंखे की जगह 3 स्टार या 5 स्टार रेटिंग वाले पंखे को अपने घर में लगवाकर 40 से 50 प्रतिशत एनर्जी की बचत की जा सकती है। 

शानदार हवा का दावा 

एनर्जी एफिशिएंट पंखे (Energy Efficient Fan) बेहतरीन एयर डिलीवरी देते हैं और कम बिजली की खपत भी करते हैं। ये बिना आवाज निकाले चलते हैं और इस तरह से घर में शांति बनाए रखते हैं। 

घर के इंटीरियर से मैचिंग

energy efficient fan

यदि आप अपने घर के इंटीरियर या डेकोर को ध्यान में रखते हुए सारी चीजें लेना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए एनर्जी एफिशिएंट पंखे (Energy Efficient Fan) बेस्ट हैं। अभी कई ब्रांड के पंखे कई तरह के रंग, पैटर्न और डिजाइन में मिलने लगे हैं। ये आपके घर के लुक और अपील को बढ़ाते हैं। इसलिए बिना कुछ सोचे हुए एनर्जी एफिशिएंट फैन खरीदने की ओर कदम बढ़ाइए।