सलमान खान से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला निकला सब्जी बेचने वाला: Salman Khan Death Threat News
Salman Khan Death Threat News

सब्जी बेचने वाला निकला आरोपी, मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से किया गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है।

Salman Khan Death Threat News: सलमान खान से 5 करोड़ की मांग करते हुए धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है। बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी जमशेदपुर में सब्जी विक्रेता है। उसकी पहचान शेख हुसैन शेख मौसिन (24) के रूप में हुई है।

पिछले हफ्ते मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सलमान से 5 करोड़ रुपये की मांग करते हुए एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रैक करके झारखंड का पता लगाया और आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों को रवाना किया। इस बीच उसी मोबाइल नंबर से मुंबई ट्रैफिक पुलिस को माफी का संदेश मिला और कहा गया कि यह मैसेज गलती से भेजा गया था।

Also read: सलमान खान को मिली 5 करोड़ की धमकी के बाद यू-टर्न, जानिए मैसेज भेजने वाले ने अब क्या कहा

बता दें कि इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर संदिग्ध गैंग के सदस्यों ने गोलीबारी की थी। कुछ महीने पहले, नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गैंग द्वारा खान को मारने की साजिश का खुलासा किया था, जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...