कॉटन साड़ी को स्टाइल करने के लिए अपनाएं ये बेस्ट आईडिया: Cotton Saree Styling
Cotton Saree Styling

Cotton Saree Styling: जब गर्मियों का मौसम आता है तो हम सभी कॉटन के कपड़े पहनना काफी पसंद करते हैं। यह एक ऐसा मौसम होता है, जिसमें कॉटन वियर बेहद ही कंफर्टेबल फील होते हैं। फिर चाहे बात कॉटन की कुर्ती की हो या फिर साड़ी की। इसे पहनकर काफी अच्छा लगता है। हालांकि, अगर आप इसे स्टाइल करते समय कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाते हैं तो ऐसे में आपका लुक और भी अधिक एन्हॉन्स हो जाता है। गर्मी में हम सभी के वार्डरोब में कॉटन साड़ी होती ही है। हालांकि, इसे अलग-अलग तरह से किस तरह स्टाइल किया जाए, इसे लेकर मन में एक कशमकश हमेशा ही रहती है। तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको कॉटन साड़ी को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स आपको बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-

1) डिजाइनर हो ब्लाउज

अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं या फिर आपने ऑफिस में कॉटन साड़ी को पहनने का मन बनाया है तो ऐसे में आप प्लेन साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज को पेयर करें। आप अपनी साड़ी के कलर व पैटर्न को ध्यान में रखते हुए ही ब्लाउज को सलेक्ट करें। प्लेन कॉटन साड़ी के साथ प्रिंटेड हाई नेक ब्लाउज एक एलीगेंट व ग्रेसफुल लुक देता है। इसके अलावा, आप हॉल्टर नेक या ट्यूब ब्लाउज को स्टाइल करने पर भी विचार कर सकती हैं। इसी तरह, किसी खास अवसर पर कॉटन साड़ी के साथ आप सीक्वेंस, टैसल्स आदि के ब्लाउज को पहन सकती हैं। आप चाहें तो एक यूनिक लुक क्रिएट करने के लिए कॉटन साड़ी के साथ ब्लाउज की जगह शर्ट को भी स्टाइल कर सकती हैं।

2) प्रिंट्स पर करें फोकस

जब आप कॉटन साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ प्रिंट्स पर भी ध्यान देना जरूरी है। मसलन, अगर आप प्रिंटेड कॉटन साड़ी स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ सॉलिड कलर ब्लाउज को कैरी किया जा सकता है। इसके अलावा, प्रिंट ऑन प्रिंट लुक भी काफी अच्छा लगता है। हालांकि, इस दौरान आप दो ऐसे प्रिंट्स सलेक्ट करें, जो एक साथ काफी अच्छे लगते हों।

3) ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को करें पेयर

VIDYA BALAN

कॉटन साड़ी में अपने लुक को एन्हॉन्स करने का आसान तरीका है कि आप उसके साथ एक स्टेटमेंट नेकपीस या इयररिंग्स को स्टाइल करें। यूं तो साड़ी के साथ एक्सेसरीज में आपके पास कई ऑप्शन अवेलेबल हैं। लेकिन अगर आप कॉटन साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी एकदम  क्लासी लुक देती है।

4) हेयरस्टाइल पर भी दें ध्यान

VIDYA BALAN

अक्सर हम साड़ी को तो अच्छी तरह कैरी करते हैं, लेकिन बालों की तरफ हमारा ध्यान ही नहीं जाता है। जबकि हेयरस्टाइल आपका ओवर ऑल लुक बदल सकता है। इसलिए, अगर आप कॉटन साड़ी पहन रही हैं तो कोशिश करें कि उसके साथ आप लूज बन बनाएं। इसके अलावा, ओपन सॉफ्ट कर्ल और लूज ब्रेड भी कॉटन साड़ी में आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेगी।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...