आप देंगी दूसरी महिलाओं को रोजगार, आज ही शुरू करें ये बिजनेस: Papad Business
Papad Business

Papad Business: आजकल हर महिला अपने घर के काम से समय निकलकर कुछ न कुछ बिजनेस करना चाहती हैं। जिससे वो अपने परिवार की आर्थिक सहायता कर सकें और उनके परिवार में पैसों को लेकर कोई समस्या न आये। पर कई बार महिलाएँ इस चक्कर में रह जाती हैं कि उन्हें समझ ही न आता कि वो कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ हो। अथवा अगर बिजनेस शुरू किया तो उसे कैसे मैनेज करेंगे और उससे आमदनी कैसे होगी?

आप महिलाओं की इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको आर्थिक लाभ तो देगा ही इसके साथ ही अगर आप चाहे तो इस बिजनेस को बड़ा करके अपने कस्बे, मोहल्ले अथवा गाँव की अन्य महिलाओं को भी इस बिजनेस में शामिल कर उन्हें भी रोजगार दे सकती हैं।

हम बात कर रहे हैं पापड़ के व्यवसाय (Papad Business) की, आजकल हर जगह पापड़ की मांग बढ़ी है। वहीं पापड़ को बनाने में ज्यादा दिक्कत भी नहीं होती इसे बड़ी आसानी से आधुनिक मशीनों के माध्यम से बनाया जा सकता है। जिससे आजकल पापड़ के बिजनेस (Papad Business) की डिमांड भी बहुत बढ़ी है, अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियाँ अगर आपके पापड़ का स्वाद सही रहेगा तो आपके साथ बिजनेस डील करेंगी। आज हम आपको नीचे इस आर्टिकल में पापड़ के बिजनेस (Papad Business) की पूरी जानकारी देंगे साथ ही आपको ये बताएँगे कि आप कैसे इस बिजेनस के जरिए अपने साथ साथ अन्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी सुधार सकती हैं।

इस तरह शुरू करें पापड़ का बिजनेस

Papad Business
Papad Business Idea

सभी महिलाओं को ये पता होता है कि पापड़ बनाने के लिए कई दालों को पीसकर उनमें मसाला मिलाया जाता है। उसके बाद इसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाकर इसे बेलन से बेला जाता है फिर गुनगुनी धूप में इसे अच्छी तरह से सुखाया जाता है। आपको यह काम करने के लिए रोजाना मात्र 1 से 2 घंटे ही देने पड़ेंगे और इतने कम समय में ही आप लगभग 1 सप्ताह तक बेचने का पापड़ निकाल सकती हैं। वहीं अगर आपको यह बिजनेस बड़े पैमाने पर करना हो तो सबसे पहले आपको पापड़ बनाने वाली मशीनों को खरीदना होगा।

आपको बता दें कि ये मशीनें महंगी आती हैं तो अगर आपके पास बजट हो तभी महँगी मशीनें खरीदने का प्लान बनाइये अन्यथा आप इस पापड़ के बिजनेस (Papad Business) को छोटे पैमाने पर शुरू कर सकती हैं। वहीं जब आपके पास ज्यादा पापड़ बनने लगे तो आप इस पापड़ को देश अथवा विदेश की किसी भी कंपनी को बेच सकती हैं। हालांकि इसके लिए आपको फूड लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ेगी जो कि एफएसएसआई देता है। इस लाइसेंस को लेने के बाद आप अपने पापड़ को देश अथवा विदेश में कहीं भी बेच सकती हैं।

पापड़ बिजनेस में है ये फायदा

पापड़ का बिजनेस (Papad Business) करने वालों के अनुसार इस बिजनेस में करीब 30 से 40 प्रतिशत तक का मुनाफा होता है। वहीं अगर आप बड़े पैमाने पर ये बिजनेस करते हैं तो आपका मुनाफ़ा 50 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। आपको बता दें कि इस बिजनेस में छोटे पैमाने में लागत लगभग 50 हजार तक हो सकती है जबकि बड़े पैमाने में पापड़ बनाने के लिए आपको 1.50 लाख से 2.00 लाख रुपया खर्च करना पड़ सकता है।

दूसरी महिलाओं को आप देंगी रोजगार

Papad Business
Papad Business : Lijjat Papad

इस पापड़ बिजनेस (Papad Business) को करने के बाद आप अपने मोहल्ले या फिर कस्बे अथवा गांव की महिलाओं को भी इसमें शामिल कर सकती हैं। और ये सभी महिलाएं आपके लिए पापड़ बनाएंगी और आप इन्हे इसके एवज में सैलरी देंगी। आपको बता दें कि दुनियाभर में मशहूर लिज्जत पापड़ कुछ महिलाओं द्वारा शुरू किया गया एक बिजनेस था। जो अब पूरे मुंबई में बड़े पैमाने पर होता है और अपने स्वाद के लिए लिज्जत पापड़ पूरी दुनिया में फेमस है। आप भी अपने ब्रांड को लिज्जत पापड़ जैसा बना सकती हैं बस आपको इसके लिए पूरी मेहनत और लगन से काम करना होगा।

यहां बेचें खुद से बनाएँ पापड़

आपको तब तक पापड़ के बिजनेस (Papad Business) में कोई फायदा नहीं होगा जब तक आप अपने द्वारा बनाए जा रहे पापड़ को बेच न दें। इसके लिए आप अपने आसपास की दुकानों में सम्पर्क कर सकती हैं अथवा फिर ऑनलाइन सोशल मीडिया की सहायता से आप ग्राहक खोज सकती हैं। आपको बता दें कि अगर आपके पापड़ का स्वाद अच्छा रहेगा तो बड़ी कम्पनियां डायरेक्ट आपके घर से ये पापड़ खरीद लेंगी आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।