कृति और शाहिद इस फिल्म में आएंगे साथ नज़र: Shahid and Kriti
Shahid and Kriti Upcoming Movie

Shahid and Kriti: कृति सेनोन और शहीद कपूर फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। फिलहाल तो फिल्म का नाम ज़ाहिर नहीं हुआ है। फिल्म का पोस्टर कृति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्टर के अनुसार फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित होगी। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट अक्टूबर 2023 है। फैंस फिल्म के लिए काफी उत्सुक हैं।

शाहिद और कृति को साथ देखने के लिए दर्शक उत्सुक हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है। फैन्स इस लव स्टोरी का इंतजार कर रहें हैं। अब देखना होगा कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज़ होगा और फैन्स को कितना पसंद आएगा।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...