याददाश्त बढ़ाने के लिए बच्चों की डाइट में दें ये चीज़ें: Boost Memory In Children
Boost Memory In Children

बच्चों की डाइट में होंगी ये चीज़ें तो बढ़ेगी मेमोरी

आपको ऐसी 4 चीज़ें बताते हैं जिन्हें बच्चों को खिलाने से उनकी याददाश्त भी बढ़ेगी।

Boost Memory In Children: सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि बच्चे पढाई में अच्छे हों यानि की उनका दिमाग तेज़ हो, लेकिन कुछ बच्चे बहुत बार पढ़ने के बाद भी चीज़ों को भूल जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि उनकी डाइट में वो चीज़ें शामिल नहीं होती जो माइंड को शार्प बनाती हैं और याददाश्त को बढ़ाती हैं। अगर आप भी बच्चे की मेमोरी को लेकर परेशान हैं, तो चलिए हम आपको ऐसी 4 चीज़ें बताते हैं जिन्हें बच्चों को खिलाने से उनकी याददाश्त भी बढ़ेगी और वो मानसिक रूप से ज्यादा स्वस्थ महसूस करें-

​अंडा

Boost Memory In Children
egg

प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर अंडा सही मायनों में बच्चों के लिए सुपर फ़ूड है। बच्‍चे का दिमाग तेज चले इसके लिये जरूरी है कि उसकी डाइट में अंडा शामिल करें। बढ़ते बच्चों को हर दिन 1 या 2 अंडे ज़रूर खाना चाहिए। इसमें कोलिन होता है। यह एक ऐसा पोषक तत्‍व है जो दिगाम में जा रही किसी भी जानकारी को लंबे समय तक याद रखने में मदद करता है।

ड्राई फ्रूट्स

हम सभी जानते हैं कि बादाम को ब्रेन फूड कहा जाता है, इसे खाने से दिमाग तेज होता है। लेकिन, सिर्फ बादाम ही नहीं अखरोट और काजू भी याददाश्त तेज़ करने में मदद करते हैं। इनमें विटामिन ई की प्रचुर मात्रा होती है जो बच्चों के दिमाग के विकास के लिए ज़रूरी है। अखरोट अल्फा-लिनोलेनिक एसिड और पॉलीफेनोलिक कंपाउंड्स से भरपूर होता है। ओमेगा-3 फैटी एसिड और पॉलीफेनोल्स दोनों को ही बेहद अहम ब्रेन फूड माना जाता है क्योंकि ये दोनों ऑक्सीडेटिव तनाव से लड़ते हैं। काजू पॉली-सैचुरेटेड और मोनो-सैचुरेटेड फैट्स से भरपूर होने की वजह से ये मस्तिष्क की कोशिकाओं के उत्पादन के लिए ये अहम है और इससे मानसिक क्षमता का विकास होता है।

dry fruits
dry fruits

ब्रोकली

दिमाग के लिए ब्रोकली वंडर फ़ूड है। इसमें डीएचए होता है जो कि न्‍यूरॉन्‍स को जोड़ने में मदद करता है। ब्रोकली में फ्लेवोनोइड, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन-ई, आयरन के साथ कॉपर जैसे अहम पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व दिमाग की कार्यक्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं। बच्चों की डाइट में ब्रोकली की अलग-अलग रेसिपी ज़रूर शामिल करें।

Broccoli
Broccoli

घी

आजकल लोग घी को ज्यादा महत्त्व नहीं देते हैं जबकि पहले हमेशा कहा जाता था कि बच्चे को घी खिलाओ तो दिमाग तेज होगा जी हां यह बात बिलकुल सही हैं क्योंकि इससे डीएचए  और गुड फैट शरीर को मिलता है। ये दोनों चीजें बच्चे के दिमाग को विकसित करती हैं बच्चे को हर दिन 2 चम्मच घी ज़रूर दें।

ghee
ghee

आप भी अपने बच्चे की डाइट में ये ब्रेन बूस्ट करने वाली चीज़ें ज़रूर शामिल करें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...

Leave a comment