Bollywood Divorce: बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा और कई जोड़ियां बन रही हैं। लेकिन बॉलीवुड की ऐसी कई जोड़ियां हैं जो टूट गई हैं। आज हम आपको उन जोड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी शादी ज्यादा समय तक नही चल पाई और उन्हें डिवोर्स का सामना करना पड़ा। लेकिन आज यह एक्ट्रेस अपने पैरों पर खड़ी हैं और अच्छी जिंदगी जी रही हैं। इन एक्ट्रेस ने डिवोर्स के बाद अपने बच्चों को अच्छी परवरिश के साथ उन्हें अच्छी शिक्षा भी दी। इस आर्टिकल में हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने पति से डिवोर्स लेकर फिर दोबारा शादी नहीं की और आज अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं।
यह भी देखे-बी टाउन की 7 सास बहू की वो जोड़ियां जो सोशल मीडिया पर करती हैं एक-दूसरे को सपोर्ट
Bollywood Divorce: अमृता सिंह (Amrita Singh)
अमृता और सैफ अली खान की जोड़ी एक समय सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी। अमृता ने साल 1991 में सैफ से शादी की थी। शादी के बाद इनके 2 बच्चे हुए जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है। लेकिन शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग हो गए और डिवोर्स ले लिया। डिवोर्स के बाद सैफ अली खान ने 2012 में करीना कपूर से शादी की लेकिन अमृता ने डिवोर्स के बाद फिर से शादी नहीं की और दोनों बच्चों की परवरिश अकेले की। आज दोनों बच्चें अमृता के साथ रहते हैं और सारा आज जानी मानी एक्ट्रेस हैं।
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)
करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। लेकिन इनकी यह शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। शादी के 10 साल बाद ही इनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने अलग रहने का फैसला करते हुए एक दूसरे को तलाक दे दिया। दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। दरअसल, करिश्मा कपूर ने साल 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की और शादी के 2 साल बाद करिश्मा ने बेटी समायरा कपूर को जन्म दिया। शादी के बाद साल 2010 में करिश्मा ने बेटे कियान राज कपूर को जन्म दिया। लेकिन बेटे के जन्म के बाद करीब 2016 में करिश्मा और उनके पति संजय कपूर का रिश्ता फिर चर्चाओं में आया और दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। तलाक के बाद संजय कपूर ने तीसरी शादी की लेकिन करिश्मा ने फिर से शादी नहीं की और आज दोनों बच्चे करिश्मा के साथ रहते हैं। करिश्मा ने अपने दम पर अपने बच्चों को बड़ा किया और उनका ध्यान रखा व अपने बच्चों की अच्छी परवरिश भी की।
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary)
महिमा चौधरी ने आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से साल 2006 में शादी की थी। शादी के बाद महिमा ने एक बेटी एरियाना को जन्म दिया। लेकिन फिर इनकी शादी में दरार आ गई और दोनों ने साल 2013 में डिवोर्स लेने का फैसला किया। बॉबी मुखर्जी से तलाक के बाद महिमा सिंगल मदर हैं और अपनी बेटी के साथ रहती हैं। बॉबी मुखर्जी से डिवोर्स के बाद महिमा चौधरी ने दोबारा शादी नहीं की।
कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma)
कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने साल 2010 में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद कोंकणा ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम हारून है। शादी के बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हुई जिसके बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला लिया और करीब 5 साल बाद दोनों ने 2020 में तलाक ले लिया। डिवोर्स के बाद कोंकणा ने दुबारा शादी नहीं की और अपने बच्चे की परवरिश पर ध्यान दिया।
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)
मनीषा कोइराला नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल के साथ 19 जून 2010 को शादी के बंधन में बंधी थी। लेकिन इनकी यह शादी मात्र 2 साल भी नहीं टिक पाई और दोनों ने साल 2012 में डिवोर्स ले लिया। जिसके बाद मनीषा ने दोबारा शादी नहीं की।
