मांग में सिंदूर लगाने का सही तरीका जानें और पाएं परफेक्ट लुक: Sindoor Looks
Celebrity Sindoor Looks

मांग में सिंदूर भरना भी है एक कला

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं की मांग में सिंदूर लगाने का सही तरीका क्या होता है।

Sindoor Looks: शादी के बाद महिला का श्रृंगार तब तक अधूरा रहता है जब तक वह अपनी मांग में सिंदूर नहीं भरती है। मगर अधिकतर महिलाओं की यही शिकायत रहती है कि उनकी मांग का सिंदूर पूरे माथे पर फैल जाता है। इसकी बहुत सारी वजह होती हैं, लेकिन फैला हुआ सिंदूर हमारे लुक को पूरा खराब कर देता है और यह त्वचा के लिए भी हानिकारक होता है। ऐसे में अगर आप सिंदूर लगाते हुए थोड़ा-सा ध्यान रखेंगे, तो आप इन शिकायत को दूर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मांग में सिंदूर लगाने का सही तरीका क्या होता है।

बहुत अधिक मात्रा में सिंदूर लगाना

Sindoor Looks
Sindoor

अगर आप मांग में सिंदूर बहुत ही ज्यादा मात्रा में भरते हैं तो अपने आप ही सिंदूर गिरना और फैलना शुरू हो जाता है। हालांकि इतना ही नहीं आप सिंदूर को एक ही जगह पर अगर भर लेते हैं तो यह फैलना शुरू कर देता है। कई बार सिंदूर माथे पर लगने के साथ-साथ नाक या गाल पर भी गिर जाता है। इसकी वजह से पूरा मुंह लाल लाल हो जाता है। इसीलिए हमेशा कम मात्रा में ही सिंदूर भरे और उसे सही मात्रा में लगाएं और केवल मांग में ही फैलाएं।

मांग सही ना निकालना

अगर आपने मांग सही से नहीं निकाली है तो ऐसे में सिंदूर को मांग में भर लिया है तो उसकी फैलने के चांसेस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं। सिंदूर मांग की जगह अगर बालों में भर जाए, तो वह फैलता रहता है और माथे पर आकर टिक जाता है। इसीलिए मांग हमेशा पूरी निकाले और बिल्कुल सीधी निकाले। अगर आप सीधी मांग भरते हैं तो उसमें कोई भी परेशानी नहीं आती है।

माथे पर लगाना

Sinddor Looks

आजकल का फैशन चल रहा है कि सिंदूर को मांग में भरने की बजाय केवल माथे पर ही लगा लिया जाता है। हालांकि माथे पर यदि आप लिक्विड सिंदूर लगाते हैं, तो वह जल्दी नहीं फैलता है, लेकिन अगर आप पाउडर वाला सिंदूर माथे पर लगाते हैं, तो वह माथे और स्कैल्प पर फैल जाता है और बहुत ही ज्यादा गंदा दिखाई देता है।

सिंदूर की क्वालिटी

Quality of Sindoor
Quality of Sindoor

थोड़ी बहुत बात क्वालिटी पर भी निर्भर करती है। कई बार बाजार में मिलने वाला सिंदूर में रंग मिला हुआ होता है जो त्वचा और बालों के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक होता है। अगर आप भी इस तरह का सिंदूर लगाते हैं, तो उसका रंग माथे और स्कैल्प पर रह जाता है जिसकी वजह से अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है।

सिंदूर लगाने के बाद गलतियां

हमेशा बालों में कंघी आपको सिंदूर लगाने से पहले ही करनी चाहिए। अगर आप बाद में कंगी करते हैं तो सिंदूर बिगड़ जाता है और वह पूरी जगह फैलने लगता है। खासतौर पर जब आप फ्रंट पफ बना रहे होते हैं तो लिक्विड सिंदूर का ही उपयोग करना चाहिए क्योंकि पफ में मांग नहीं निकल पाती है जिसकी वजह से सिंदूर फैलने लगता है।

सिंदूर लगाना थोड़ी सी सावधानी बरतने का काम होता है। अगर आप सावधानी नहीं बरतते हैं, तो इससे आपका सिंदूर फैल सकता है। इसीलिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...