लॉन्ग ट्रिप अब होगी और भी मज़ेदार, बस फॉलो करें ये पैकिंग हैक्स: Travel Packing Hacks
Travel Packing Hacks

ये पैकिंग हैक्स आपके सफर को आसान बनाएंगे

अगर आप भी अपनी इसी तरह की पैकिंग से परेशान हैं तो हमारे इन स्मार्ट पैकिंग हैक्स को अपना कर पूरी तरह से अपनी ट्रिप एन्जॉय करने के लिए तैयार हो जाएँ|

Travel Packing Hacks: जब कभी हम घूमने के बारे में सोचते हैं तो अक्सर ऐसा होता है कि डेस्टिनेशन से पहले हमारे दिमाग में कुछ सवाल भाग दौड़ करने लगते हैं, जैसे कि… बैग में क्या रखना है, कितने कपड़े? कितने जूते ? और भी ना जाने क्या-क्या|

इन सवालों में हम इतने उलझ जाते हैं कि या तो कुछ बिना काम की चीज़ रख लेते हैं या फिर कुछ बहुत ज़रूरी चीज़ें भूल जाते हैं |

अगर आप भी अपनी इसी तरह की पैकिंग से परेशान हैं तो हमारे इन स्मार्ट पैकिंग हैक्स को अपना कर पूरी तरह से अपनी ट्रिप एन्जॉय करने के लिए तैयार हो जाएँ| अगर आप अपनी पैकिंग लाइट करते हैं, तो आपको ट्रैवल करने में भी आसानी होती है। आइए जानते हैं कि आपको कैसे लाइट पैकिंग करनी चाहिए।

Travel Packing Hacks: चेकलिस्ट बनाएँ

Travel Packing Hacks
Make checklist for saving time

यात्रा में ले जाने  वाली सारी चीज़ों की एक चेकलिस्ट बना लें, इसकी वजह से आपको पैकिंग में तो मदद मिलेगी ही साथ ही आप अपना टाइम भी सेव कर पाएँगे  |

रिंकल फ्री कपड़ों  पर करें फोकस

Travel Packing Hacks and DIY
Wrinkle Free Clother

इस से आपको आयरन की ज़रूरत  नहीं पड़ेगी और अगर फिर भी थोड़ी सिकुड़न भी गई तो पहनने से पहले उन्हें थोड़ी देर के लिए टांग दें, वो फिर से रिंकल फ्री हो जाएँगे  |

मेडिकल किट

Travel Packing Hacks and Tips
Medical Kit

ज़िप लॉक पैकेट में अलग तरह की दवाइयां  छाँटकर रखें, जैसे कि डेली रूटीन, नॉर्मल कोल्ड कफ,फीवर, मेडिकल टेप, एंटीसेप्टिक लिक्विड, टिश्यू ड्राई/वेट, बैन्ड एड आदि |

कपड़े रोल कर के रखें

Clothes Travel Packing Hacks
keep clothes rolled

टिश्यू पेपर की दो शीट्स का इस्तेमाल कर के कपड़े को रोल करके रखें ताकि वो ज्यादा जगह ना घेरे और आपके पास बाकी सामान को रखने की अच्छी खासी जगह बन जाए|

कम कपड़ों  में काम चलाएँ

Travel Packing Hacks
Travel Packing Hacks

कोशिश करें कि आप अपने आउटफिट्स को मिक्स एंड मैच करके देखें, जींस एक या दो ही रखें, ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करें ताकि फोटो भी अच्छी आए और कपड़े जल्दी गंदे भी न दिखें।

छोटी चीज़ों  का रखें ध्यान

Little Things in Travel Packing Hacks
Take care of the little things

 मोज़े, रूमाल जैसी छोटी चीज़  किसी ज़िप  लॉक पैकेट में रखें, ताकि ज़रूरत  पड़ने पर ये आसानी से मिल जाएँ |

पैकिंग क्यूब्स/ट्रैवल पाउच का इस्तेमाल करें

Pouch Travel Packing Hacks
Use Towel Pouch

ये काफी स्पेस सेविंग होते हैं और आपका सामान आसानी से ऑर्गनाइज़ भी हो जाता है, ये क्यूब्स बहुत सारे साइज़  में उपलब्ध होते हैं आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से इन्हें ले सकते हैं |

स्किन केयर का रखें सैंपल साइज़

Travel Packing tips
Keep a sample size of skin care

हेयर केयर, स्किन क्रीम, और तेल जैसी चीज़ों की बड़ी बोतल  रखने से अच्छा आप नॉर्मल साइज़ कैरी करें, इस से आपका सामान किसी तरह की लीकेज से भी बचा रहेगा |

डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी रखें

Travel Packing DIY
keep a soft copy of the document

अपना आईडी कार्ड, टिकट, वीज़ा, पासपोर्ट, सारे  डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी ट्रैवल में ले जाना आपके लिए एक स्मार्ट डिसीजन साबित होगा  |

सारे ट्रैवल हैक्स के साथ आपकी अगली ट्रिप काफी यादगार बनने वाली है, तो बस तैयार हो जाएँ एक लंबी सुखद यात्रा के लिए, जहां आपको एक्स्ट्रा लगेज की कोई टेंशन नहीं होगी बल्कि आप इस ट्रिप को हमेशा याद रखेंगे ।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...