Fake Wedding Photos
Fake Wedding Photos

Fake Wedding Photos: बॉलीवुड स्टार्स तो लोगों के दिल-दिमाग पर राज करते हैं। उनके सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक सभी खबरों पर फैन्स की नजर होती है। लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां तेजी से खबरें और फोटो फैलती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ दिलचस्प जानकारी देने वाले हैं जब कुछ स्टार्स की शादी की फेक तस्वीरें वायरल होने लगी थीं।

रश्मिका मंदाना और साउथ स्टार विजय देवरकोंडा

Fake Wedding Photos of Vijay and Rashmika

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रश्मिका मंदाना और साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का है जिनकी साथ में शादी की तस्वीरें वायरल हुई थी। फोटो को देखकर तो लगता है कि ये शादी वाले दिन की है। इसमें इतनी बारीकी से एडिटिंग की गई है कि पता ही नहीं चल रहा है कि ये फोटो फेक है। लेकिन इन दोनों की शादी का दावा झूठा निकला।

आमिर खान और फातिमा खान शेख

Fake Wedding Photos of Aamir and Fatima

कमाल तो ये है कि आमिर खान का अभी किरण राव से तलाक हुआ ही है। इतने में उनके साथ फातिमा खान की फोटो वायरल हो जाती है। कि उन्होने फातिमा से शादी कर ली है। यहां तक बकायदा फोटो भी वायरल होती हैं। लेकिन ये दावा भी झूठा साबित हुआ। दोनों की शादी नहीं हुई है।

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश

Fake Wedding Photos of Karan and Teja

बिग बॉस की जोड़ी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस में काफी पसंद किया गया था। इसके बाद ये जोड़ी जहां भी दिख जाती तो इनकी फोटो वायरल हो जाती हैं। फैन्स तो इनके इतने दिवाने है कि फोटो का इंतजार करते हैं। शादी के सीजन के दौरान इनकी शादी की फोटोज खूब वायरल हुई थी। इन दोनों की फोटो देखकर लग रहा है जैसे इन दोनों ने शादी कर ली है।

सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा

Fake Wedding Photos of Salman and Sona

अब हमारी इस लिस्ट में सलमान खान का नाम न हो ऐसा कैसे हो सकता है। सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार है जिनकी शादी का इन्तजार सभी को है। ऐसे में इनकी शादी कई तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। दबंग मूवी के जिस कपल को लोग पसंद करते हैं उनकी शादी कि फोटो भी वायरल होना लाजमी है। सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की को एडिट करके इस तरह से दिखाया गया जैसे दोनों शादी के बंधन में बांध चुके हैं। इस फोटो में सलमान सोनाक्षी को रिंग पहना रहे है और सोनाक्षी ने मांग में सिंदूर भरा हुआ है। बाद में पता चला कि यह फोटो मार्फ्ड थी और इसे फोटोशॉप से एडिट किया गया था।