Largest Swimming Pool: फ्रांस की राजधानी में साल भर पहले बनकर तैयार हुआ शेवल ब्लां नाम का लग्जरी होटल पेरिस की शानो शौकत का एक बेहतरीन उदाहरण है। ये होटल अपने इंडोर स्विमिंग पूल के लिए बेहद मशहूर है। यहां पेरिस का न केवल सबसे बड़ा इंडोर सिवमिंग पूल बना है बल्कि यहां से आप एफिल टॉवर के साथ-साथ पेरिस के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि होटल में एक रात रुकने का किराया 2.5 लाख से लेकर 7.5 लाख रूपये तक है। अगर आप यहां का रुख करना चाहते हैं, तो यहां तक पहुंचने के लिए एअरपोर्ट से पिकअप की खास सुविधा भी शामिल है।
इस होटल में है, यूरोप का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल : Largest Swimming Pool
