Chhavi Mittal
Cancer Survival Story of Chhvi Mittal

टीवी एक्टर Chhavi Mittal सोशल मीडिया पर अपने डिजिटल वेंचर शिटी आइडियाज के लिए जानी जाती हैं। वे ऑनलाइन काफी सक्रिय भी हैं। लेकिन इन दिनों अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने हौसले की वजह से चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का पता चला। लेकिन उनकी पॉजिटिव एनर्जी में कोई कमी नहीं।


हम सभी जीवन से बहुत सारी उम्मीदें रखते हैं। ऐसा भला कौन है जो चाहेगा कि उसके जीवन में चुनौतियां आएं। लेकिन यह चुनौतियां चाहे न चाहे आती हैं और हमें इनका सामना भी करना होता है। कुछ लोग चुनौतियों से हारते हैं और कुछ उन्हें धता बताकर आगे निकल जाते हैं। कुछ ऐसा ही मुकाबला इन दिनों टीवी एक्टर छवि भी कर रही हैं। कैंसर उनकी उम्मदी और सकारात्मकता के सामने छोटा नजर आ रहा है

वो मुस्कुराहट कमाल है

हाल ही में छवि की रेडियो थैरीपी शुरु हुई है। इसमें उनके पेट पर कुछ टेस्ट के लिए कुछ मार्किंग भी की गई। गौर करें तो वह रेडियो थैरीपी में मार्किंग का होना एक आम बात है। हां लेकिन उस फोटो में छवि के होंठों पर मुस्कुराहट कमाल है। यह फोटो कहीं न कहीं बता रही है कैंसर उन्हें डरा नहीं सकता।

Chhavi Mittal
Chhavi’s radiotherapy has been started

स्क्रीन पर जैसी असल जिंदगी में भी

अमूमन हम सोचते हैं कि लोग सोशल मीडया पर कुछ और होते हैं और असली जिंदगी में अलग। ऐसा ही छवि को देखकर भी लगा था। उनके डिजिटल वेंचर शिटी आइडियाज में आप उन्हें रोहिणी के किरदार में देख सकते हैं।रोहिणी अपने पति के साथ मुंबई में रहती है। यह एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो एक वैभवशाली जिंदगी जी रहा है और बहुत खुश भी है। दोनों के साथ ही उनकी नौकरानी बेबी भी एक मजेदार किरदार है। जो लोगों को हंसाता है।

अपनी बेटी को भी बताया

Chhavi Mittal
Chavi with her kids

छवि को जब कैंसर का पता चला था उन्होंने अपनी हर छोटी से छोटी बात को अपने फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने यह भी बताया था कि जब शुरूआत में कैंसर हुआ था तब उन्हें समझ नहीं आया था कि वह इस पर किस तरह की प्रतिक्रिया दें। उस समय वह कुछ संवेदनशील भाी हो गई थी। उन्होंने अपने फैंस के साथ शेअर किया कि जब मोहित से उन्होंने शादी का फैसला किया था तो उनके पिता ने मोहित को बताया था कि उन्हें उनकी बेटी का ज्यादा ख्याल करना होगा क्योंकि वह जल्दी बीमार हो जाती है। कहती हैं मेरे पिता का उस समय तातपर्य छोटे-मोटे फ्लू से था जिसकी चपेट में मैं जल्दी आती थी। लेकिन हां मोहित के साथ ने मुझे हमेशा मजबूत किया है। भावनाओं के इस असमंजस में उन्होंने अपनी बेटी अरीजा का बताया कि वह कैंसर पीडि़त हैं। उनके बेटा अरहाम जो सिर्फ तीन साल का है। वह कहती हैं कैंसर को समझने के लिए उसकी उम्र अभी बहुत कम है।उसे बस इतना पता है कि मम्मा बीमार हो गई हैं

दुआ है कि जल्दी ठीक हों

छवि के पोस्ट बताती हैं कि वह जल्द से जल्द अपनी नॉर्मल लाइफ पर आ रही हैं। फिटनेस फ्रीक छवि डॉक्टर के बताए निर्देशानुसार ही जिमिंग भी कर रही हैं। हां उन्हें स्वीमिंग का शौक है लेकिन थैरीपी के दौरान वह यह नहीं कर सकती। छवि आपके इस हौसले को सलाम। दुआ है कि आप जल्दी स्वस्थ हों। सच है कि कैंसर सिर्फ एक बीमारी नहीं एक चुनौती है। लोग इस बीमारी से नहीं इसके डर से भी हौसला खोते हैं। बीमारी से छवि आपकी जंग जारी है। लेकिन हम सभी को पूरी उम्मीद है जिस तरह से आपका हौसला जीता है वैसे ही आपका शरीर भी इस बीमारी को जीत लेगा।

Leave a comment