मेहंदी

हाथों पर मेंहदी

मेहंदी लगाना एक कला है और इस कला को आजमाने की कोशिश कई लोग करते हैं। लेकिन जब मनमुताबिक मेहंदी नहीं लग पाती है तो फिर आप चल देती हैं बाहर मेहंदी लगवाने। लेकिन अब आपको शायद ऐसा न करना पड़े क्योंकि यूट्यूब पर ऐसे कई चैनल हैं जो सिर्फ मेहंदी लगाने के टिप्स ही देते हैं। वो भी बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से। बिलकुल वैसी मेहंदी जो बाजार से पैसे देकर लगवाती थीं जब आप उसे खुद अपने हाथों से लगाएंगी तो आपको अच्छा जरूर लगेगा। शायद खुद पर गर्व भी होने लगे। चलिये कुछ खास मेहंदी सिखाने वाले चैनल पहचान लेते हैं- 

लंबी लाइन और गोला-

ये एक ऐसा यूट्यूब चैनल है जिसमें सीधी लाइन और गोलों के साथ मेहंदी लगाना सिखाया गया है। गोलों और लाइन को तो मेहंदी सीखने के शुरुआती दिनों में लगाना बिलकुल भी कठिन नहीं होता है। इसमें कलाई पर लंबी लाइन और फिर हथेली पर गोल बनाकर मेहंदी की शुरुआत की गई है। उंगलियों पर भी छोटी लाइन खींच कर डिजाइन बनाने की शुरुआत की गई है और इसी से सुंदर मेहंदी लगाई गई है। 

YouTube video

कर्व से शुरू करें-

इस यूट्यूब वीडियो में मेहंदी लगाने की शुरुआत कर्व से की गई है। हथेली में किनारे एक कर्व बनाकर हाथों में हिना लगाई गई है। और उसी को आउटलाइन करते हुए डिजाइन को बेहतर से बेहतर करने की कोशिश भी की जा रही है। फिर इसी पर कुछ और कर्व बनाकर डिजाइन को आगे बढ़ाया जाएगा। वीडियो में आप खुद ही देखिए। 

YouTube video

छोटे गोले से हो शुरुआत

इस वीडियो को करीब 35 लाख बार देखा गया है। इसमें छोटे गोले से शुरू करके राखी जैसी डिजाइन बनाई गई है। ये डिजाइन हथेली पर सीधी न बनकर टेढ़े पैटर्न में बनाई गई है और बनने के बाद बेहद प्यारा लुक देती है। आप भी इसे देखिए और खुद अपने हाथ से हिना से सजाइए-

YouTube video

बिंदी और टेप करेंगे मदद

इस डिजाइन में आपकी मदद करेंगे बिंदी और टेप। इसमें शुरुआत मेहंदी से नहीं बल्कि बिंदी और टेप हथेली पर लगाने से की गई है। सबसे पहले कलाई पर टेप और हथेली पर बिंदी लगाई गई है। अब पूरे हाथ  में मेहंदी लगा ली गई है। सही तरीका 89 लाख बार देखी गई इस वीडियो में देख लीजिए-

YouTube video
4
 

आपको हमारेमेकअपटिप्स कैसे लगे?अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं –editor@grehlakshmi.com

ये भी पढ़ें-

घरेलू नुस्खों से निखारें अपनी सुंदरता