इडली बनेगी बेहद सॉफ्ट, बस अपनाएं ये आसान से टिप्स: Soft Idli Recipe
Soft Idli Recipe

इडली बनेगी बेहद सॉफ्ट, बस अपनाएं ये आसान से टिप्स

Soft Idli Recipe : इडली को सॉफ्ट बनाने के लिए आप कुछ आसान से टिप्स को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-

Soft Idli Recipe: इडली साउथ इंडिया की सबसे मशहूर रेसिपी है, जिसे हर कोई खाना पसंद करता है। आज के समय में न सिर्फ साउथ इंडियन इडली पसंद करते हैं, बल्कि नॉर्थ और पूरे देश में इडली को चाव से खाया जाता है। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी हेल्दी होती है, इसलिए वेट लॉस करने वालों का पसंदीदा नाश्ता भी इडली ही होता है. क्योंकि इसमें कैलोरी काफी कम होती है। साथ ही यह पेट भी जल्दी भर देता है। इडली की खास बात यह इसकी सॉफ्टनेट में होती है। सिंपल सी दिखने वाली इडली जितनी सॉफ्ट होती है, लोगों को उतनी ही अधिक पसंद आती है। अगर आपकी इडली सॉफ्ट नहीं बनती हैं, तो आप इसके लिए कुछ आसान से टिप्स को आजमा सकते हैं। इडली को बेहद सॉफ्ट और स्पंजी बनाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं:

Also read: डाइटिंग के डर से नहीं घटा पाती हैं वजन, ये 6 बिना डाइट वाली टिप्स करेंगी मदद

Soft Idli Recipe
urad Dal

अगर आप सॉफ्ट इडली बनाना चाहते हैं, तो चावल और उड़द की दाल का अनुपात सही रखें। अगर अनुपात सही नहीं रहता है, तो इडली काफी टाइट बन जाती है। इसलिए हमेशा 3:1 का अनुपात अपनाएं यानी 3 कप चावल और 1 कप उड़द दाल लें।

इडली को सॉफ्ट बनाने के लिए दाल को अच्छी तरह से पीसना बहुत ही जरूरी होता है। उड़द दाल को अच्छे से पीसें ताकि बैटर में हल्का और फूला हुआ टेक्सचर आ सके। इसका पतला घोल इडली को सॉफ्ट बनाएगा।

इडली के बैटर को 8 से 12 घंटे तक फर्मेंट होने दें। गर्म जगह पर रखने से बैटर अच्छी तरह फर्मेंट होता है और इडली सॉफ्ट बनती है।

Water
Water

इडली का बैटर बनाते समय थोड़ा-थोड़ा पानी डालें। बैटर का कंसिस्टेंसी न तो बहुत गाढ़ा हो और न ही बहुत पतला। सही कंसिस्टेंसी में इडली तैयार करने से काफी सॉफ्ट इडली तैयार होती है।

अगर आपको तुरंत इडली बनानी हो और फर्मेंटेशन का समय नहीं हो तो आप बैटर में इनो या बेकिंग सोडा मिला सकते हैं। इससे इडली फूली-फूली बनेगी।

Idli Steamer
Idli Steamer

इडली को स्टीमर में पकाते समय ध्यान रखें कि स्टीमर पूरी तरह से प्रीहीट हो और पानी में उबाल आ चुका हो। इडली को तेज आंच पर न पकाएं, मध्यम आंच पर पकाने से इडली सही तरीके से फूलती है। साथ ही इडली प्लेट्स में तेल लगाकर रखें ताकि इडली प्लेट से चिपके नहीं और आसानी से निकल जाए।

इन टिप्स को अपनाकर आप सॉफ्ट, फूली-फूली और स्वादिष्ट इडली बना सकते हैं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...