वजन बढ़ने की चिंता है तो राखी में बाहर की मिठाई लाने की जगह घर में बनाएं ये जीरो शुगर मिठाइयां: Zero Sugar Sweets  
Zero Sugar Sweets  

वजन बढ़ने की चिंता है तो राखी में बाहर की मिठाई लाने की जगह घर में बनायें ये जीरो शुगर मिठाइयाँ

अगर आप भी वजन बढ़ने या दूसरी बीमारियों के डर से मिठाइयों का आनंद नहीं ले पाते हैं तो चलिए आज हम आपको ऐसी जीरो शुगर मिठाइयों के बारे में बताते हैं जिन्हें आप रक्षाबंधन के मौके पर मज़े से खा सकते हैं।

Zero Sugar Sweets: मिठाइयों के बिना कोई भी त्योहार अधूरा सा लगता है। रक्षाबंधन के मौके पर तो मिठाई का ख़ास महत्व है क्योकि यह भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को और बढ़ा देती है। लेकिन, आजकल लोग वजन बढ़ने के डर से मीठा खाने से कतराते हैं। ख़ासतौर, पर बाज़ार की मिठाइयों में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए ये सेहत के लिए अच्छी नहीं मानी जाती हैं। अगर आप भी वजन बढ़ने या दूसरी बीमारियों के डर से मिठाइयों का आनंद नहीं ले पाते हैं तो चलिए आज हम आपको ऐसी जीरो शुगर मिठाइयों के बारे में बताते हैं जिन्हें आप रक्षाबंधन के मौके पर मज़े से खा सकते हैं।

Also read: सावन के सोमवार में आप शिव जी को इन दो चीजों का चढ़ाए प्रसाद: Sawan Somwar Prasad Recipes

पनीर बर्फी

Zero Sugar Sweets  
Paneer burfi
  • लो-कैलोरी मिठाई की बात की जाए तो पनीर बर्फ़ी से बढ़िया ऑप्शन कोई नहीं हो सकता। इसको बनाने के लिए 200 ग्राम पनीर को हाथ से मसल लें। इसको धीमी आँच पर पकाएं फिर इसमें थोड़ा सा खजूर का पेस्ट मिलाएं। एक दूसरे बर्तन में एक चम्मच घी के साथ सूजी भून लें। फिर, इसे भी पनीर वाले मिश्रण में मिला दें।  फ्लेवर के लिए इसमें हरी इलायची का पाउडर या केवड़ा एसेंस डालें। पिस्ता और नारियल के बुरादे से सजाकर सर्व करें।

ओट्स डेट बॉल्स

Oats date balls
Oats date balls

यह बहुत ही हेल्दी और टेस्टी रेसिपी है। सबसे पहले खजूर के बीज निकालकर गर्म पानी में 10 मिनट के लिए भिगा दें। इसको ओट्स के साथ पीस लें। एक बाउल में ओट्स, खजूर, कोको पाउडर और पीनट बटर डालें और मिक्स कर लें।  इसके छोटे-छोटे बॉल्स बना लें और  नारियल से उसकी कोटिंग कर दें। रक्षाबंधन के मौके पर पूजा की थाली की ख़ूबसूरती को ये बॉल्स और बढ़ा देंगी।

मखाना डेट लड्डू  

हेल्थ कंशियस लोगों के लिए यह बहुत ही बढ़िया रेसिपी है। एक कप रोस्टेड मखाने, एक चौथाई कप काजू दस से बारह खजूर को पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा इलाइची पाउडर डालें और फिर थोड़ा सा दूध डालकर इसके लड्डू बना लें। ऊपर से ग्राइंड किए हुए मखानो की कोटिंग कर दें। ऊपर से बारीक कटे हुए पिस्ते से सजाकर सर्व करें।

Makhana dates laddu
Makhana dates laddu

शकरकंद का हलवा

शकरकंद में बहुत से न्यूट्रिएंट्स होते हैं और इसका हलवा टेस्टी भी बहुत होता है। शकरकंद को छीलकर थोड़े से पानी में उबाल लें। इसको अच्छे से मैश कर लें। इसमें थोड़ा सा गुड डालकर भून लें। इसमें काजू डालें। सर्व करते समय थोड़ा सा घी डाल सकते हैं। ऊपर से थोड़ा खोया कद्दूकस करके डालें और पिस्ता के छोटे टुकड़ों से सजाकर सर्व करें।

Sweet potato halwa
Sweet potato halwa

ओट्स खीर

अगर आप इस मौके पर भाई के लिये खीर बनाना चाहते हैं तो चावल की जगह ओट्स की खीर बनाइये। एक कप ओट को तीन कप दूध में डालकर उबालने दें। थोड़ा गाढ़ा होने पर इसमें दो अंजीर, एक मैश किया हुआ केला, इलाइची पाउडर और 8 से 10 बादाम डालें। गैस बंद करें और थोड़ी देर ठंडा होने दें। अब ऊपर से पिस्ता के छोटे-छोटे टुकड़ों से सजाकर सर्व करें।

Oats kheer
Oats kheer

तो, आप भी इस बार रक्षाबंधन के मौके पर वजन बढ़ने की चिंता छोड़कर इन मिठाइयों का खूब आनद लें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...