सामग्रीः

  • बीजरहित खजूर 100 ग्राम
  • मिलाजुला व छोटे टुकड़ों में कटा मेवा 100 ग्राम 
  • नारियल चूरा 2 बड़े चम्मच

विधिः

  1. खजूर को तेज चाकू से छोटा-छोटा काट लें।
  2. नाॅनस्टिक कड़ाही में हलका गरम करके उसमें मेवा मिलाकर छोटे-छोटे लड्डू बना लें।
  3. नारियल के चूरे में लपेट कर रखें।
  4. यह काफी दिनों तक खराब नहीं होते व पौष्टिक भी हैं।
  5. ये भी पढ़ें-

    साबूदाने के लड्डू

     तिल गुड़ लड्डू

    आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।