सामग्रीः

  • जीरा 100 ग्राम
  • अजवायन 50 ग्राम
  • काली मिर्च 1 बड़ा चम्मच
  • लौंग 5 नग
  • बड़ी इलायची 1
  • अमचूर पाउडर 1 बड़ा चम्मच
  • सोंठ पाउडर 1 बड़ा चम्मच 
  • सेंधा नमक 4 बड़े चम्मच।

विधिः

  1. जीरा व अजवायन को अलग-अलग भूरा होने तक भूनें।
  2. लौंग व बड़ी इलायची को भी हल्का-सा भून लें।
  3. सभी चीजों को मिलाकर मिक्सी में पीस लें व एयरटाइट डिब्बे में रखें। फलाहारी चाट मसाला तैयार है।

ये भी पढ़ें-

जैम का खट्टा मीठा ब्लास्ट

ड्राईफ्रूट रायता

स्टीम्ड पनीर बर्फी

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो  कर  सकती हैं।