आकांक्षा ने अपने ट्रेडिशनल अवतार में गुलाबी रंग का खूबसूरत सूट पहनकर सभी का ध्यान खींचा। इस सूट का कलर न केवल फ्रेश और फेमिनिन है, बल्कि उनके स्किन टोन पर भी बेहद निखरकर आ रहा है। सूट की डिज़ाइन सिंपल होने के बावजूद उसमें एक खास एलीगेंस झलकता है। हल्का मेकअप, खुले बाल और मैचिंग ज्वेलरी ने उनके पूरे लुक को और भी आकर्षक बना दिया है। यह लुक किसी भी त्यौहार या फैमिली फंक्शन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है।

