अदिति राव हैदरी का स्टाइल हमेशा रॉयल्टी और ग्रेस से भरा होता है। चाहे वो ट्रेडिशनल लहंगा हो या वेस्टर्न गाउन, अदिति हर लुक में एक शाही अंदाज़ लेकर आती हैं। उनके पहनावे में अक्सर रिच फैब्रिक्स जैसे सिल्क, बनारसी या चिकनकारी देखने को मिलते हैं, जो उन्हें एक अलग ही एलीगेंस देते हैं। अदिति के मेकअप में सादगी होती है – न्यूड टोन, क्लीन बेस और हाइलाइटेड आईज़। वो अक्सर अपने लुक को मिनिमल ज्वेलरी और क्लासिक हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट करती हैं। उनका फैशन सेंस हर उस लड़की के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो रॉयल और ग्रेसफुल दिखना चाहती है।

